बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर खान (Kamal R.Khan) लाइमलाइट में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी ट्वीट को लेकर केआरके सुर्खियों में बने रहते हैं। वो आए दिन किसी न किसी पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। इसके अलावा वो फिल्मों की समीक्षा के दौरान भी कई बार लाइन क्रॉस करते देखे गए हैं।
अपने ट्वीट्स को लेकर हाल ही में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने किसी सेलिब्रिटी पर तंज नहीं कसा है बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को टैग करते हुए एक्टर ने कटाक्ष भरे अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया है। केआरके ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उनकी जमान छीन ली थी।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस ने हमारी गांव की 12 बीघा जमीन छीनकर दलितों को दे दी थी और हम को सड़क पर छोड़ दिया था। कांग्रेस ने ही मेरी देशद्रोही पर महाराष्ट्र में प्रतिबंध लगाया था। इसी के साथ कांग्रेस ने ही झूठे केस बनाकर मुझे जेल भेजा था। इसलिए राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। जैसी करनी वैसी भरनी।’
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अब कांग्रेस का एक और नेता मेरे रिव्यू के लिए मुझे धमकी दे रहा है। यही कांग्रेसी नेताओं का चरित्र और मानसिकता है। ये अपने आप को भारत का मालिक मानते हैं। लेकिन मैं आज बता देता हूं कि नरेंद्र मोदी जी अगले 25 साल तक भारत पर शासन करेंगे और राहुल गांधी कभी चुनाव नहीं जीतेंगे।’
एक्टर ने अमित शाह से किया सवाल
केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस, अमित शाह और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक सवाल किया। एक्टर ने लिखा कि ‘मैं बस देवेंद्र फडणवीस, अमित शाह और मुंबई पुलिस से पूछना चाहता हूं कि क्या मुंबई में चैन से रहने के लिए कांग्रेसी नेताओं की सभी खराब फिल्मों की अच्छी समीक्षा देना अनिवार्य है। जबकि ये राजनेता उन फिल्मों को काले धन से बनाते हैं। अगर ऐसा करना अनिवार्य है तो मैं मुंबई छोड़ने के लिए तैयार हूं।’