फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर. खान (Kamal R. Khan) अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स पर तो तंज कसते ही हैं साथ ही कई बार ऐसी बात भी कह जाते हैं कि लोग हैरान होने के साथ ही उनकी फटकार भी लगा देते हैं।
अपने रिव्यू और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले केआरके सलमान खान, मीका सिंह और मनोज बाजपेयी के गुस्से का शिकार तो बन ही चुके है। कुछ महीने पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। अब हाल ही में केआरके शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैस पर निशाना साधा है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या कहा
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेचारे शाहरुख खान के फैंस,आप लोगों की किस्मत मैं सिर्फ हार लिखी है। 25 जनवरी को फिर हारोगे। हारने के बाद रोना आएगा। रोते रोते मुझे गालियां देना। मैं ज़ोर ज़ोर से आपकी किस्मत पर हंसूंगा।’
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि मैंने बेशरम रंग में ज्यादा अंग प्रदर्शन होने का सच बोला था। आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो।’
कमाल खान ने बताई पठान फ्लॉप होने की वजह
केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान का नाम लेते हुए ‘पठान’ के फ्लॉप होने या न होने की बात कही है। एक्टर ने लिखा कि ‘अगर शाहरुख खान को लगता है कि उनकी फिल्म पठान फ्लॉप हो जाएगी सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से तो बता दूं कि वह गलत हैं। उनकी फिल्म इन तीन कारणों की वजह से फ्लॉप होगी। पहले तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक के द्वारा बायकॉट करना। अगर वह मुझसे इस फिल्म का रिव्यू करने से मना करेंगे तो मैं नहीं करूंगा।’