टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा हुई है। इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (KRK) ने यासीन मलिक को उम्रकैद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को सजा दिलवाने की मांग की है।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है,”यासीन मलिक को सजा देने के लिए नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)को धन्यवाद। कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सहित अन्य सभी अलगाववादी नेताओं के साथ भी यही होना चाहिए। किसी को भी भारत विरोधी गतिविधियां करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।”
केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने ताना मारते हुए लिखा,”आपकी ओर से एक समझदारी भरा ट्वीट कैसे आया?” आजम ने लिखा,”ये समझदारी नहीं है, वो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का नाम लिख रहा है। बात को समझो।”
एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”केआरके स्वस्थ राजनीति को समझते हैं, वो जानते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। वो भाजपा की आलोचना करते हैं और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन जब वो भाजपा की सही चीजों की सराहना करते हैं, तो ये साबित करता है कि उन्हें पैसे, धर्म या किसी भी चीज की परवाह नहीं है।”
बता दें कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को अदालत ने दोषी करार दिया है। आतंक के लिए फंडिंग मामले में यूएपीए के तहत सभी आरोपों को लेकर मलिक ने पिछली तारीख पर अपना जुर्म कबूल किया था। 10 मई को यासीन मलिक ने कबूल किया था कि वह जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वह शामिल था।
कौन है यासीन मलिक? यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट का प्रमुख है, जिसपर 4 एयरफोर्स जवानों की हत्या करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। इसके साथ ही यासीन मलिक का नाम कश्मीर में हुई कईं हिंसा की साजिश में भी है। यासीन मलिक को 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए भी आरोपी माना जाता है।