बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शनिवार को दिल्ली में सगाई हो गई है। दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई हुई। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा से लेकर दिल्ली के सीएम तक ने समारोह में शिरकत की।
सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक-दूजे में खोया हुआ है। परिणीति ने भी राघव संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने अरविंद केजरीवाल की राघव-परिणीति संग तस्वीर शेयर कर दिल्ली सीएम का मजाक उड़ाया है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने परिणीति और राघव की सगाई की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें केजरीवाल अपने परिवार के साथ कपल को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को साझा करते हुए केआरके ने लिखा कि देखो केजरीवाल जी को कहीं भी खड़ा कर दो, बेचारा दिखता गरीब ही है! वहीं अरविंद केजरीवाल ने कपल को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि ईश्वर की बनाई आपकी यह खूबसूरत जोड़ी हमेशा बनी रहे।’ सीएम ने दो तस्वीरें भी शेयर की जिसमें वह राघव चड्ढा को गले लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वह राघव और परिणीति दोनों के साथ पोज दे रहे हैं।
कपल की सगाई में शामिल हुईं ये हस्तियां
राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई में पंजाब के सीएम भगवंत मान, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी कजिन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शिरकत की। कपल ने 150 मेहमानों को अपनी सगाई में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया था।
कौन हैं राघव चड्ढा
बता दें कि राघव चड्डा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। राघव ने 2012 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और पार्टी में शामिल होते ही उन्हें पार्टी का ट्रेजरार बना दिया गया। राघव राजनीति में आने से पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। 2016 में वह कुछ समय के लिए मनीष सिसोदिया के एडवाइजर भी रहे हैं।