KRK: बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (केआरके) ने एक बार फिर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। कोरोना के बढ़ते केसेज के बीच केआरके ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी केवल ‘मन की बकवास’ करते हैं। वहीं, उन्होंने यूपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट नहीं, बल्कि मजाक चल रहा है।
केआरके ने एक के बाद एक, कई ट्वीट किये। अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘गुड मॉर्निंग दोस्तों, अपना मास्क पहनो और अपना ख्याल खुद ही रखो। आप लोगों को पता होना चाहिए कि अब आपको अपने आप से ही सब कुछ करना है। ये आत्मनिर्भर भारत है, आपके पीएम सिर्फ ‘मन की बकवास’ करने के लिए हैं। और आप सुनने के लिए बाध्य हैं।’
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में पीएम के लिए कहा- ‘नरेंद्र मोदी सर, जनता को आपका काम पसंद नहीं आया। तो क्या अब जनता ये कर सकती है जो आपने कहा था?’ इस कैप्शन के साथ केआरके ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अखबार की एक कटिंग थी, जिसमें हेडिंग दी गई थी- ‘काम पसंद न आए तो लात मार बाहर कर देना: मोदी।’ बीजेपी हारती है तो लगता है देश जीत रहा है- बॉलीवुड एक्टर ने मारा ताना, स्वरा भास्कर बोलीं- हिंदुओं ने मारी लात…
एक अन्य पोस्ट में कमाल आर खान ने लिखा- आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि 24 घंटे में दिल्ली के अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाएं। यह हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर ऐसे दबाब डाला हो और फोर्सफुली इंस्ट्रक्शन मानने को कहा हो।
Because Modi ji thought that #Corona has gone from India! https://t.co/5UsTPu6TSN
— KRK (@kamaalrkhan) May 2, 2021
केआरके ने एक और पोस्ट किया और लिखा- ‘क्योंकि मोदी जी को लगा था कि कोरोना अब भारत से गया।’ एक अन्य ट्वीट में केआरके ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- आज की तारीख में यूपी में गवर्नमेंट नहीं मजाक चल रहा है। मुझे वाकई यकीन नहीं होता। केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के भी कमेंट्स आने लगे।
एक यूजर ने ताना मारते हुए कहा- ‘कभी आओ मैदान में। चुनाव के दंगल में या बस बाहर से कॉमेंट्री ही करते रहोगे?’ मनीष नाम के यूजर ने कहा- हां भाई गवर्नमेंट तो बस महाराष्ट्र में ही चल रही है! रजनीश नाम के यूजर ने कहा- मत करो भरोसा भाई, तुम अपनी जन्नत में रहो ना।