बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में भव्य शादी की। शादी के बाद अगले दिन सिद्धार्थ और कियारा शाम को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर है और यहां कियारा का शानदार स्वागत किया गया। सिद्धार्थ को मिसेज मल्होत्रा उर्फ कियारा के साथ ढोल की थाप पर डांस करते देखा गया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिल्ली वाले घर से कल रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा को घर में प्रवेश करने से पहले ढोल की थाप पर दिल खोलकर डांस करते दिख रहे हैं। घर को रोशनी से सजाया गया है और जोड़े के साथ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त भी देखे जा सकते हैं। फैंस बेहद खुश हैं और कमेंट में लिख रहे हैं ऐसा होना चाहिए बहू का स्वागत।
ढोल की थाप पर डांस करते सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वीडियो देखें:
सिड और कियारा ने जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्होंने मीडिया का अभिवादन किया और एयरपोर्ट मिठाई भी बांटी।
हमारी सहयोगी वेबसाइट indianexpress.com को एक सूत्र ने बताया था, “कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सिड का परिवार औपचारिक रूप से कियारा का उनके परिवार के घर में स्वागत करेगा और कपल कुछ दिनों के लिए वहीं रहेगा।
सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि युगल अपने परिवार और दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन की मेजबानी करेगा, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में। “कियारा और सिद्धार्थ 9 फरवरी को दिल्ली में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन होस्ट करेंगे। फिर वे फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए एक और रिसेप्शन के लिए 10 तारीख को मुंबई जाएंगे, यह रिसेप्शन 12 फरवरी को होगा।”
30 साल की कियारा आडवाणी और 38 साल के सिद्धार्थ मल्होत्रा 3 साल से रिलेशनशिप में थे फिल्म शेरशाह के सेट से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।