सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 8 फरवरी को सिड,कियारा को अपने दिल्ली वाले घर ले आए। इस दौरान एयरपोर्च पर उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ देखने को मिली। इस शादी का इंतजार एक्टर्स के फैन लंबे समय से कर रहे थे। क्योंकि ये शादी प्राइवेट अफेयर था तो फैंस को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन कपल की शादी कराने वाले पंडित का बयान सामने आया है। उन्होंने दोनों की खूब तारीफ की है।
मीडिया से बात करते हुए पंडित जी ने कहा,”दोनों बहुत प्यारे हैं, दोनों ही धर्म और लोगों के प्रति अच्छे विचार रखते हैं। ह नेक दिल इंसान है,जैसे कहते हैं न कि जमीन से जुड़े हुए लोग, बहुत प्यारी जोड़ी है।” इसके साथ ही उन्होंने इस जोड़े को खूब आशीर्वाद दिया।
कितनी दक्षिणा मिली?
इस बी-टाउन कपल की शादी कराने के लिए पंडित जी को कितनी दक्षिणा मिली? जब ये सवाल पंडित से किया गया तो उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा,”कभी भी याद रखिएगा कि अपनी जमीन, जायदाद और इनकम जेब में रखी जाती है, दक्षिणा भाव होती है जो कभी बताई नहीं जाती।”
पति संग इस लुक में दिल्ली पहुंची थीं कियारा
8 फरवरी को कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ के साथ ब्लैक कपड़ों में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। मौसम को देखते हुए उन्होंने ग्रे कलर का शॉल भी लिया था। कियारा काफी केजुअल लुक में थीं।
कियारा ने हाथों में शादी का चूड़ा पहना था और मांग में सिंदूर लगाया था। इस सिंपल लुक में कियारा काफी प्रिटी दिख रही थीं। सिद्धार्थ ने वाइट टीशर्ट, ब्लू जींस और लेदर जैकेट पहनी थी।
कपल ने बांटी शादी की मिठाई
देर शाम दोनों खुलकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने पैपराजी को मिठाई बांटी। इस दौरान इस नए नवेले जोड़े ने लाल रंग के कपड़े पहने थे। कियारा लाल सूट और सिद्धार्थ मैचिंग कुर्ते पजामे में दिखे। दोनों के इस लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।