South Adda: अभिनेता राजीव कपूर, राज कपूर के सबसे छोटे बेटे का साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह अभिनेत्री और राजनेता खुशबू सुंदर के अच्छे दोस्त थे। खुशबू ने हाल ही में राजीव की आदतों को लेकर खुलासा किया है। खुशबू ने बताया कि राजीव को शराब की लत थी और इसका असर उनकी सेहत पर पड़ा था।  

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में खुशबू ने कहा, “उन्हें दिल की दिक्कत थी, लेकिन उनकी शराब की लत के कारण हम जानते थे कि यह एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। हम उनकी यह आदत छुड़ा नहीं पाए।” खुशबू ने बताया कि राजीव के निधन से एक दिन पहले भी उन्होंने फोन पर उनसे बात की थी।

खुशबू ने कहा, “वो बहुत बीमार रह रहे थे उनके घुटने में बहुत दिक्कत थी, इसलिए उन्हें कुछ सर्जरी करानी पड़ीं। लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।. हम जानते थे कि चिंपू ठीक नहीं था। जब चिंपू की मृत्यु हुई तब मैं मुंबई में थी। मुझे उनके निधन की जानकारी बोनी कपूर ने दी। उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘चिंपू नहीं रहे।’ यह मेरे लिए एक तगड़ा झटका था।”

खुशबू ने आगे कहा, “मैंने चिंपू से उसके निधन से ठीक एक दिन पहले बात की थी। उन्हें बहुत तेज बुखार था और ये कोविड-19 के दौरान हुआ था। बीमार होने के बावजूद, नॉर्मल थे। वह अपनी हेल्थ को हल्के में ले रहे थे और उन्होंने जल्द ही मिलने का वादा किया था।” खुशबू ने बताया कि वो लोग अकसर खाने पर मिला करते थे।

खुशबू ने बताया कि वो और राजीव अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कहा, “उनकी मौत मेरे लिए सदमे की तरह थी, इतने जिंदादिल और अपने दोस्तों और दोस्ती के लिए कमिट रहने वाले लोग मिलना मुश्किल है। हमें अब भी विश्वास है कि वह हमारे साथ हैं।”

अब भी फोन में है राजीव का नंबर

खुशबू ने बताया कि आज भी उनके फोन में राजीव का नंबर है, मगर वो उनके परिवार के संपर्क में नहीं हैं। खुशबू ने कहा, “उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें सिखाई हैं। मैं अपने पैर की उंगलियों पर सिर्फ सफेद नेल पेंट लगाती हूं क्योंकि चिंपू ने एक बार मुझसे कहा था कि यह क्लासी है। ये बात उन्होंने मुझे 1983 में बताई थी और आज तक मैं केवल वही पेंट इस्तेमाल करती हूं। उन्हें मेरे चलने का तरीका पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे बिना शोर मचाए हील्स के साथ चलना सिखाया।”

बता दें कि खुशबू सुंदर और राजीव कपूर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के दौरान दोस्त बने थे। राज कपूर ने सबसे पहले उन्हें 1985 की इस फिल्म से लॉन्च करने का फैसला किया था, लेकिन क्योंकि वह उस समय सिर्फ 14 साल की थीं, इसलिए फिल्म निर्माता-अभिनेता ने मंदाकिनी को इस रोल के लिए ले लिया।

विक्की ललवानी को दिए इसी इंटरव्यू में खुशबू सुंदर ने बताया कि उनके खुद के पिता उनका यौन शोषण करते थे। अपने अतीत की डरावनी यादों को शेयर करते हुए, खुशबू ने कहा, “वह मेरे साथ यौन शोषण करते थे, वह मेरे भाइयों को फिजिकली टॉर्चर करते थे। मेरी मां को भी पीटते थे।” यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।