Happy Birthday Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज जन्मदिन है। एक्टर, सिंगर और डांसर खेसारी लाल यादव 37 साल के हो गए हैं। खेसारी ने 70 से ज्यादा फिल्में की हैं वहीं 5000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी है।

काजल राघवानी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

काजल राघवानी ने ब्लैक और ऑरेंज साड़ी पहनी है और वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, खेसारी संग सेंसेशनल तस्वीरें शेयर करते हुए काजल राघवानी ने लिखा है, ‘जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो, अब क्या ही लिखूं दुआ और खुशियां आपको अनगिनत मिले यही प्रार्थना है, और थैंक्यू मुझे हिम्मत देने के लिए मोटिवेट करने के लिए। बहुत सारा प्यार और सफलता तुम्हें मिले। लव यू अ लॉट…’

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी में आ गई थीं दूरियां

अब लोग काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की साथ तस्वीरें देखकर हैरान हैं, क्योंकि खेसारी और काजल की जोड़ी कभी सुपरहिट जोड़ी हुआ करती थी, दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी और कई सुपरहिट फिल्मों और गानों में साथ नजर आते थे। स्क्रीन के बाहर भी दोनों साथ दिखते थे। मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की जोड़ी टूट गई थी। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। जहां खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी पर धोखा देने का आरोप लगाया था वहीं काजल ने कहा था कि क्या वो अपनी बीवी और बच्चों को छोड़कर मुझसे शादी करेंगे? बाद में एक्टर ने माफी मांग ली थी लेकिन उसके बाद से दोनों की जोड़ी फिर कभी साथ नजर नहीं आई। ना ही कभी दोनों साथ नजर नजर आए।

यूजर्स कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कॉमेंट्स

अब जब काजल ने खेसारी को रोमांटिक तस्वीरों के साथ बर्थडे विश किया है तो लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”दया पता करो मामला क्या है?” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”विनोद लगता है कि ये जोड़ी वापसी करने वाली है”, एक ने लिखा, ”ये क्या है मेरी आंखों को भरोसा नहीं हो रहा है।” एक यूजर ने लिखा, ”भाई कोई चुमटी काटो मैं सपना तो नहीं देख रहा।” एक यूजर ने लिखा है, ”दिल थाम के बैठो चाहने वालों जोड़ी वापस आ रही है।”

ये जोड़ी वापस स्क्रीन पर आ रही है या नहीं ये तो हमें बाद में पता चलेगा फिलहाल फैंस खुश हैं कि दोनों के बीच की दूरियां कम हो गई हैं।