Chhavi Mittal: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर अपने विचार रखती हैं और ट्रोल करने वालों को जवाब भी देती हैं। हाल ही में उन्हें किसी ने बेटे को लिप किस करने पर ट्रोल किया, जिसके बाद एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया और उन्होंने कई तस्वीरें और शेयर की हैं जिसमें वो अपने बेटे और बेटी दोनों को लिप किस करती नजर आ रही हैं। साथ ही छवि मित्तल ने कुछ ऐसे लोगों के कमेंट भी शेयर किए हैं जो उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
तस्वीरें पोस्ट करते हुए छवि मित्तल ने कैप्शन में लिखा है, ”कल्पना से परे है कि एक माँ अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है, इस पर कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है। इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट्स आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वो इंसानियत के सपोर्ट में हैं। प्यार। अथाह प्रेम। अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके लिए अपने प्यार की सीमाएं कैसे तय करूं। मैं उन्हें प्यार दिखाने के बारे में बेशर्म होना सिखाती हूं। केवल एक चीज जो मैं उन्हें सिखाती हूं कि लोगों को चोट नहीं पहुंचाना है, खासकर उनसे जिन्हें वे प्यार करते हैं। माता-पिता के रूप में आपके लिए प्रेम भाषा क्या है? !! मुझे बताइए।”
छवि मित्तल के पोस्ट पर लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं। स्वाति पुनिया नाम की यूजर ने लिखा है, ”ये कौन लोग हैं जो अपने बच्चों को प्यार करने से पहले दिमाग में सारी कैलकुलेशन बिठाते हैं कि कैसे प्यार करना है, कितना प्यार करना है, कितना अच्छा है कितना बुरा है, कितनी लिमिट है और कितनी नहीं। मां प्यार करते हुए कुछ नहीं सोचती वो बस प्यार करती है यार। कैसे हो आप लोग क्यों आपको ऐसा लगता है कि आप सही और बाकी ससब गलत हैं। प्लीज खुश रहो और दूसरों को भी रहने दो, उनका भी हक है दुनिया में खुश रहने का।”
वहीं एक यूजर ने लिखा है, ”जिसने भी ये निगेटिव कमेंट किया है उसे मां और बच्चे का सही कनेक्शन नहीं बता है। यह बहुत स्पेशल है, इस तरह की भद्दी टिप्पणियां करना सबसे घिनौनी बात है!’
42 साल की छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर से भी जंग जीत चुकी हैं, पिछले दिनों उन्हें सर्जरी का निशान दिखाने की वजह से भी ट्रोल का सामना करना पड़ा था, बोल्ड ड्रेस पहनने की वजह से भी वो ट्रोल हो चुकी हैं।