कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ ज्यादती हुई थी। उनका नरसंहार हुआ था और मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा था।

बीते 11 मार्च को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की खुद पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। 15 मार्च को दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फिल्म की तारीफ करते हुए सांसदों और नेताओं को यह फिल्म देखने की सलाह दी थी।

फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसी फिल्में और भी ज्यादा बननी चाहिए और ‘सत्य को देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए ही है। पिछले कई दशकों से जो सच छुपाया जाता रहा है, उस सच को बाहर लाने की यह कोशिश है। जिन लोगों ने सच को छुपाया है, वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिनका नजरिया अलग हो वे दूसरे नजरिए वाली फिल्म भी बना सकते हैं। इसमें कोई रोक नहीं है। ’

प्रधानमंत्री के इस बयान पर अभिनेता कमाल आर. खान (Kamaal R Khan ) ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर मोदी जी Kashmir Files जैसी फिल्म पर जोर देकर कह रहे हैं कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए तो फिर हाथरस फाइल्स, उन्नाव फाइल्स, लखीमपुर खीरी फाइल्स, 750 किसानों की हत्या फाइल्स, राफेल घोटाला फाइल्स, पुलवामा साजिश फाइल्स, पीएम केयर्स फंड फाइल्स आदि फिल्में भी बननी चाहिए।

इसके अलावा केआरके ने लिखा कि आज मोदी जी ने कहा कि सच्चाई को दुनिया के सामने आना ही चाहिए। #Kashmir Files जैसी फिल्म्स बननी चाहिए। अब तो मोदी जी का रिव्यू बनता है। देखते हैं वह कितने ईमानदार हैं।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने पीएम के बयान पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘दरअसल, उन्होंने (पीएम ने) कहा कि बॉलीवुड वालों 2024 चुनाव तक, प्रोपगेंडा वाली फिल्में बनाते रहो और अगर पैसा चाहिए तो भाजपा देगी।’

केआरके के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की। अनिल नाम के एक यूजर ने लिखा कि रोना बंद करो पहले। बॉलीवुड फिल्में हिंदू विरोधी और हिंदू भगवान और संस्कृति का भेदभाव करने वाली होती हैं। आप लोग ऐसा बहुत दिनों से कर रहे हैं लेकिन यह नया भारत है, अब हम बॉलीवुड में विश्वास नहीं करते हैं। 2024 बीजेपी और मोदीजी के लिए आसान जीत है। चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा करें और फिर रोते रहें।

देवांशु ने लिखा, “वाह! एक फिल्म ने सच क्या दिखा दिया, तो पिछले 3 दिन से रोना ही खत्म नहीं हो रहा है और फिर बोलते हैं कि धर्म का रोना नहीं रोते।”

इसके पहले केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘फिल्म कश्मीर फाइल्स ने वीकेंड में 25 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म हिट नहीं सुपरहिट भी नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर है। यह उरी-2 है। विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएं।’ केआरके के इस पोस्ट पर खुद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी कमेंट किया था।