टीवी का सबसे प्रचलित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इस शो में आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रचार प्रसार करने आते हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री तापसी पन्नू और उनके सह-कलाकार ताहिर राज भसीन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘लूप लपेटा’ का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आएंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इसी एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें कॉमेडियन को अपने मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कीकू शारदा के साथ डांस करने के बाद तापसी और ताहिर ने अपनी सीट ले लेते हैं। कपिल उनके साथ बातचीत करते हैं और फिल्म ‘लूप लपेटा’ के आधार को बताते हुए कहते हैं ‘इस फिल्म में तापसी को 50 मिनट में 50 लाख रुपये का इंतजाम करना है। वो व्यक्ति कौन है, तापसी, यदि आप अपने असल जीवन में खुद को इस तरह की स्थिति में पाती हैं तो आप किसकी ओर रुख करेंगे?’ जिसका जवाब देते हुए तापसी कहती हैं ‘मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में अपने पिता को फोन करूंगी, क्योंकि उन्हें ही पता चलेगा कि मेरे पास 50 लाख रुपये भी हैं’।
वहीं कपिल उनके मजे लेते हुए कहते हैं ‘पैसा कमाए जा रही हैं, गिनने का समय नहीं है भाईसाहब। जिसके बाद तापसी हंसते हुए अपना सिर लटका लेती हैं।
गौरतलब है ‘हसीन दिलरुबा’, ‘एनाबेले सेतुपति’ और ‘रश्मि रॉकेट’ के बाद ये तापसी पन्नू की लगातार चौथी स्ट्रीमिंग रिलीज है। वहीं ताहिर पिछले कुछ महीनों में भी व्यस्त रहे हैं। वो ’83’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है। साथ ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ये काली काली आंखें’, और वूट सिलेक्ट सीरीज ‘रंजीश ही सही’ में भी नजर आए, जिसमें उन्होंने महेश भट्ट पर आधारित एक फिल्म निर्देशक की भूमिका निभाई है।
बता दें, फिल्म ‘लूप लापेटा’ 1998 की जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ की रीमेक है। ये एक नाट्य विमोचन के लिए अभिप्रेत था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर इसे स्ट्रीमिंग कर दिया गया था। वहीं कपिल ने शुक्रवार को अपने नेटफ्लिक्स स्टैंडअप स्पेशल ‘आई एम नॉट डन स्टिल’ के साथ स्ट्रीमिंग की शुरुआत की है।