बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना से उबरने के बाद लखनऊ में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वहीं अब कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कनिका कपूर ने प्लाज्मा डोनेट करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पीजीआई लखनऊ की टीम ने उनका सैंपल भी ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को सिंगर का प्लाज्मा लिया जाएगा। गौरतलब है कि लखनऊ में प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों का इलाज रविवार से ही शुरू किया गया है। हालांंकि इस बीच सिंगर की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है।
सोमवार को पुलिस कनिका कपूर के आवास शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट पहुंची और पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया। यह नोटिस कनिका ने खुद हासिल की। नोटिस के मुताबिक पुलिस ने सिंगर को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में तलब किया है। इस दिन कनिका कपूर का बयान दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना को फैलाने और दूसरों की जान खतरे में डालने को लेकर कनिका कपूर पर आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। कनिका पर आरोप लगा था कि उन्होंने लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन नहीं किया और मुंबई से लेकर लखनऊ और फिर कानपुर में पार्टी में भी शामिल हुईं।कनिका कपूर में 17 मार्च को कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था। 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद लखनऊ के पीजीआई में इलाज किया गया।
हाल ही में कनिका ने कोरोना को फैलाने वाले सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है। कनिका ने लिखा इंस्टाग्राम पर लिखा था – ‘मुझे पता है कि, मेरे बारें में कई कहानियां बनाईं गई। कुछ बातें तो इस वजह से भी ज्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप रही। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी। मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें। मैं अपने परिवार, दोस्त व प्रशंसकों केा बहुत धन्यवाद कहती हूं। जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी।’