हर मामले में खुलकर अपने विचार रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी बात रखी हैं। पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने वालीं भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा का कई लोग विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उनके समर्थन में उतरी हैं।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है,”नुपूर अपनी राय रखने की हकदार हैं। मैं देख रही हूं हर दिन उन्हें हर तरह की धमिकयां मिल रही हैं। वो लोग लगभग हर दिन हिंदू देवताओं को अपमानित करते हैं। हम कोर्ट जाते हैं।”
”कृपया डॉन बनने की जरूरत नहीं है। ये अफगानिस्तान नहीं है। हमारे पास अच्छी सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के साथ चुना गया है। जो भूल गए हैं उनके लिए बस ये एक रिमाइंडर है।” इसके अलावा कंगना ने कतर एयरवेज पर बने स्पूफ वीडियो को भी सच मानकर प्रतिक्रिया दी थी।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करके नुपुर शर्मा बुरी फंसी हैं। भारत के मुस्लिम समुदाय के अलावा अरब देशों के लोगों ने भी नुपुर शर्मा का विरोध किया है। इस मामले में भाजपा की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि ऐसी टिप्पणी पार्टी के मूल विचार के विपरीत है।
गौरतलब है कि नुपुर के इस बयान के बाद आतंकी संगठन अल कायदा की धमकी भरी चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसमें लिखा है कि दिल्ली समेत मुंबई, गुजरात और यूपी में फिदाइन अटैक किए जाएंगे। अल कायदा की ओर से कहा गया है कि जिन्होंने पैगंबर मुहममद का अपमान किया है वो अब इंतजार करें, नतीजें जल्द सामने होंगे। जिहादी शरीर पर बम बाधकर ऐसा करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे। इन धमकियों के बाद सोशल मीडिया पर ये खबरें छाई हुई हैं।
बात अगर एक्ट्रेस कंगना की करें तो वो फिल्म धाकड़ में नजर आईं। ये फिल्म उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी। फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और कंगना की मेहनत मिट्टी में मिल गई। कंगना ने अपनी अगली फिल्म एमर्जेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना आने वाले समय में फिल्म तेजस, सीता और मणिकर्णिका रिटर्न्स में भी दिखने वाली हैं।