बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पठान लगातार हाउसफुल जा रही है और किंग खान के फैंस भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ट्विटर पर वापसी हो गई है। ट्विटर पर आते ही कंगना ने बॉलीवुड (Bollywood) को घेरना शुरू कर दिया है।

कंगना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बॉलीवुड को धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने ‘नफरत पर विजय’ जैसी कोई बात की तो वह उसकी जमकर क्लास लगा देंगी। दरअसल हाल ही में फिल्म पठान की कमाई को लेकर कंगना की शाहरुख खान के एक फैंस से सोशल मीडिया पर बहस भी देखने के मिली थी। बॉक्स ऑफिस पर पठान के हिट होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे थे। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर क्या लिखा

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि तुम इस देश में हिंदू नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वहीं क्लास लग जाएगी जो कल लगाई थी। अपनी सफलता को आनंद लो और अच्छा काम करो। राजनीति से दूर रहो।’

क्या है पूरा मामला

दरअसल कंगना रतौत पठान की रिलीज के बाद से ही लगातार अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख खान के एक फैन ने पठान की कमाई को लेकर कंगना पर तंज कसते हुए लिखा था कि ‘पठान’ की एक दिन की कमाई कंगना की जिंदगी भर की कमाई है।

इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘निमो भाई मैं अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मैंने अपना घर, अपना ऑफिस, अपना सब कुछ गिरवी रख दिया है सिर्फ एक फिल्म बनाने के लिए, जो भारत के संविधान और इस महान राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम का उत्सव मनाएगा। पैसे सभी कमा लेते है। ऐसा कोई है जो ऐसे उड़ाए।’