PM Narendra Modi:  देश में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के अधिकारियों से बातचीत की। मंगलवार को जब पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों और डीएम से जिलों व राज्यों को कोरोना से बचाने की बात कर रहे थे तब उनसे एक बड़ी चूक हो गई। इसी बात का अब सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की जुबान फिसलने का वीडियो शेयर कर बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी चुटकी ली है।

केआरके ने पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘पीएम मोदी जी ने कहा कि हम सभी को अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे कि तेजी से पॉजिटिव कोरोना केस बढ़ें।’ वीडियो में पीएम मोदी कहते सुनाई देते हैं- ‘एक एक गांव को कोरोना से बचाना है। इस मंत्र को लेकर आप आगे बढ़ें। तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़े। इन सभी बातों पर बल देते हुए हम सफला की दिशा में एक भी प्रयास न छोड़ें।’

केआरके के इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोंगो के रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए। इस वीडियो को देख मृगांक नाम के यूजर ने लिखा- ‘आज मोदी जी ने प्रोटोकॉल तोड़ दिया। मीटिंग में live भाषण दिया। उस दिन केजरीवाल ने जब अपनी बात मीटिंग में लाइव रखी थी तो मोदी जी को प्रोटोकॉल याद आ रहा था।’ PM मोदी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की तुलना कर बॉलीवुड एक्टर ने बताया शिक्षा का महत्व; देखें- लोग करने लगे कैसे कमेंट

एक यूजर ने पीएम मोदी की तरफदारी कर कहा- कोई बात नहीं ये ह्यूमन नेचर है। ऐसा हो जाता है कई बार। इतनी बड़ी बात नहीं है।

एक यूजर ने पीएम मोदी का ये वीडियो देख तंज भरे अंदाज में कहा कि – फिर राहुल गांधी की बात करते हैं। गुड्डू नाम के यूजर बोले- ‘नरेंद्र मोदी जी आप बताइए जिन लोगों ने इस महामारी में अपनों को खोया है वो पॉजिटिव कैसे सोच सकते हैं? जिन लोगो का परिवार बर्बाद हो गया वो कैसे पॉजिटिव रह सकते हैं?’

विक्रांत नाम के यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा- क्या इन्होंने कहा कि कोरोना केसेज ज्यादा हों? तो किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा- उम्र हो गई है। स्क्रिप्ट भूल गए। एक यूजर ने हंसते हुए लिखा- ‘भाई ये क्या हुआ? मेरे कानों ने क्या वही सुना है?’