बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा करने की कोशिश में रहते हैं। कभी भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर तंज कसते हैं तो कभी कांग्रेस पर भी चुटकी लेते हैं। अब कमाल आर खान ने पीएम मोदी के बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है और अब इसे वरुण गांधी ही बचा सकते हैं। कांग्रेस के नेता ने KRK को जवाब दिया है।
KRK ने कांग्रेस पर कसा तंज: कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी जी और अन्य सभी भाजपा राजनेता पिछले 8 वर्षों से कांग्रेस मुक्त भारत के नारे का उपयोग कर रहे हैं लेकिन आखिरकार वह समय आ गया है जब यह सच होने जा रहा है। कांग्रेस 4 साल में बसपा जैसी छोटी पार्टी बन जाएगी। मतलब कांग्रेस खत्म हो चुकी है अब शायद वरुण गांधी ही इसे बचा सकते हैं।”
कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब: KRK के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया को-कोऑर्डिनेटर विजय कुमार दोनाकिया ने लिखा कि “अबे निकम्मे अपनी बकवास बंद करो, कांग्रेस एक मूवमेंट है कोई तुम्हारा फिल्म कैरियर नहीं जो खत्म हो जाएगी।” इस पर जवाब देते हुए कमाल खान ने लिखा कि “आप के जैसे लोग कांग्रेस में हैं तो तो कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता।” अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: वरुण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “कहते हैं सौ सुनार की एक लोहार की। कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी, वरुण गांधी जी को कांग्रेस में शामिल होने मात्र से। युवाओं, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और नया जोश आ जायेगा। लोग दोबारा कांग्रेस से जुड़ना शुरू कर देंगे।” रश्मि देशपांडे नाम की यूजर ने लिखा कि “तू खुद खत्म और ओवर करियर को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस पर ट्वीट कर रहा है।”
शाहिद अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि “वो सब तो ठीक है लेकिन तुमने बहन जी की पार्टी को छोटी पार्टी कैसा बोला?” श्रीचन्द्र जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस दिलीप कुमार की तरह है, हमेशा हर अभिनेता के दिलों में रहते थे, कभी नीचे भी गये लेकिन दिल से बाहर नहीं।”
कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए निशांत पंत नाम के यूजर ने लिखा कि “सही कहा आपने, कांग्रेस एक मूवमेंट है, इसीलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर रीता बहुगुणा जोशी तक मूव कर रहे हैं।” जॉन नाम के यूजर ने लिखा कि “कैसा मूवमेंट? अगर लोकल नेता ना हों तो कांग्रेस के नाम पर चार वोट भी नहीं पड़ेंगे।” आलोक राय नाम के यूजर ने लिखा कि “केआरके का आंकलन बेहतर है भले ही लोग उसे सीरियसली नहीं लेते।”