पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद भाजपा लोगों के निशाने पर आ गई है। नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर कार्रवाई कर भाजपा ने अपने समर्थकों को भी नाराज कर लिया है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं और भाजपा पर हमले कर रहे हैं।
कमाल आर खान ने एक ट्वीट में लिखा है कि “आज भक्तों के पास खाना खाने के पैसे नहीं हैं! फ़िल्म देखने के लिए पैसे नहीं है। बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं है! लेकिन फिर भी इनको इस बात की फ़िक्र है कि 15 साल में अरब का तेल ख़त्म हो जाएगा! पाकिस्तान, चीन और अमेरिका बर्बाद हो जाएगा! बस दुनिया में बचेंगे तो सिर्फ़ भक्त!”
एक और ट्वीट करते हुए KRK ने भाजपा पर तंज कसा, उन्होंने लिखा कि “UP, बिहार और झारखंड की शिक्षा व्यवस्था इतनी बढिया है कि ग्रेजुएट होने के बाद भी लोग अंग्रेज़ी में नाम नहीं लिख पाते! लेकिन सरकार इसमें सुधार के लिए तैयार नहीं है क्योंकि बीजेपी सरकार चाहती है कि हर कोई बीजेपी नेताओं की तरह अशिक्षित रहे। ताकि कोई उनसे सवाल न कर सके।“
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी झारखंड और बिहार में नहीं है और यूपी की बात करें तो इसमें काफी सुधार हुआ है अखिलेश यादव से बेहतर’। सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप लोगों के लिए इंग्लिश ही सब कुछ है, अंग्रेज चले गये लेकिन अभी तक आप लोग उस मानसिकता से नहीं निकले। मातृभाषा से अच्छा कोई भाषा नहीं’।
अमित चंद ने लिखा कि ‘आप एक बार हमारे “खान सर” से मिल के देखो, तुम्हारी सब इंग्लिश बाहर कर देंगे। बहुत इंग्लिश बोल रहा है’। एक यूजर ने लिखा कि ‘इंडिया में बहुत खराबी दिखाई दे रही है फिर भी छोड़ कर भाग नहीं रहे हो, चले जाओ यार, हमारा पीछा छोड़ दो और हां देशद्रोही-2 अरब देशों वालो को ही दिखाना’।
सौरभ सिंह ने लिखा कि ‘बहुत गरीब हो गया है अपना भाई, लगता है इस समय पाकिस्तान में रह रहा है’। अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भक्त तो इस बात से भी खुश है कि तुम जैसे लोगों की दुकान बंद हो गई और तुम्हें अपशब्द सुनने की आदत पड़ गई है’। अजीत अजय ने लिखा कि ‘यूपी,बिहार का ग्रेजुएशन क्या होता हैं। यूपीएससी का रिजल्ट देख लो लेकिन तुमको क्या समझ आएगा,क्योंकि तुम ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हो न’।
बता दें कि भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं पर भाजपा ने एक्शन तब लिया है जब पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिपण्णी पर खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति जताई। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सरकार और भाजपा पर तंज कस रहे हैं।