बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट बढ़े, जिसपर केआरके ने मोदी सरकार और उनकी नीति पर तंज कसा है। चुटकी लेते हुए केआरके ने कहा कि पिछले दो सालों में तो लोगों की इनकम भी दो गुना हो गई है ऐसे में गैस सिलेंडर के रेट बढ़िया हैं।
कमाल आर खान ने मोदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा- ‘हमारे बेस्ट पीएम मोदी जी बेस्ट पॉलिसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। गरीबों को ही हटा दो, गरीबी खुद ही खत्म।’ केआरके ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा- ‘एक साल पहले, एलपीजी सिलेंडर के प्राइज 632 और अब साल 2021 में बढ़ कर 998 हो गए हैं। फेयर इनफ, पिछले एक साल से हर एक बिजनेस कमाल ही कर रहा है। 2021 में लोगों की इनकम बढ़ गई है, दो गुना। इस हिसाब से तो गैस सिलेंडर के रेट परफेक्ट हैं।’
कमाल आर खान के इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। आसिफ खान नाम यूजर बोले- ‘हां बाबा बस पब्लिक गरीब हुई है। कुछ बढ़ा नहीं है। इमरेट्स के बिजनेस क्लास में वाइफाई मिला क्या?’ दीपिका नाम की महिला ने कहा- ‘मोदी सरकार को आपके डायलॉग्स बहुत पसंद है- ‘2 रुपीज पीपल’ इसलिए सिलेंडर के रेट 998 हैं न कि 1000 रपए।’
प्राशिक नाम के यूजर बोले- ‘इतनी महंगाई तो अब तक नहीं हुई पता नहीं इसमें देश का कौन सा फायदा है, सब नेता यही कह रहे है।’ इस पर एक यूजर ने कहा-फिर भी आएगा तो मोदी ही।
अजय राठौड़ नाम के शख्स ने लिखा- ‘आज तक तुमने कुछ किया है गरीबो के लिए? कुछ करो फिर बोलो, कभी सोनू सूद को देखा है?’ मोहम्मद इकबाल नाम के यूजर ने लिखा- ‘भाई इतनी नॉर्लेंज तो मोदी जी के पास भी नहीं, जब वो पीएम बने। काफी नॉर्लेंज है आपके पास।’
बता दें, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त से 73.5 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम LPG गैस सिलेंडर की कीमत अब 1623 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में 1579.50, कोलकात में 1629.00 और चेन्नई में 1761 रुपये कर दी गई है।
