आईपीएल (IPL 2022) शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी आईपीएल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। उन्होंने विराट को आरसीबी (RCB) के लिए अनलकी बताया है। इतना ही उन्होंने अगले मैच में आराम करने की सलाह भी दी है। जिसके बाद लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

केआरके ने लिखा, ”भाई विराट कोहली, मुझे लगता है कि आप आरसीबी के लिए बदकिस्मत हैं। तो बेहतर होगा कि आप अगले 6 मैच तब तक न खेलें जब तक #RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती।” इस ट्वीट के बाद लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

संगमेश जीपी ने लिखा,” भाई कमाल आर.खान आप भारत के लिए बदकिस्मत हैं। तो बेहतर होग कि आप अगले 6 साल के लिए भारत छोड़ दें। उसके बाद भारत की आर्थिक वृद्धि और भारतीयों के बीच सकारात्मक ऊर्जा देखना।”

आशी ने लिखा,”आप बॉलीवुड के लिए अनलकी हैं तो अगली बार कोई फिल्म ना करें। आकृति ने लिखा,”क्या आप आरसीबी के फैन हैं? आप हमारे बारे में इतना चिंतित क्यों हैं? अपनी टीम पर ध्यान दो ना अंकल।”

सूरज ने लिखा,”चुप रहो, मुझे लगता है तुम ही अनलकी हो बॉलीवुड के लिए। चले जाओ…किंग कोहली इस सदी का बेस्ट बैट्समैन है। उसे किसी को ये साबित करने की जरूरत नहीं है कि वो कितना खास है। जाओ और कुछ करो ताकि आपको सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा विवाद न करना पड़े।’

वहीं हिटमैन ने लिखा,”कोहली क्रिकेट के राहुल गांधी हैं। सभी विपक्षी टीम चाहती हैं, उन्हें खेलना चाहिए।” इसपर अतुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ”तभी तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं।” हिटमैन ने रिप्लाई किया, ”उन रनों का परिणाम क्या हुआ, अब भी टीम जीरो पर ही है।”

शिवप्रताप ने लिखा,”विराट को टारगेट करना बंद करो। हर टीम कुछ मामले में कमजोर है। सारी नीलामी समोसा और चाय खाने की है। चहल को आरसीबी ने नहीं खरीदा और हसरंग पर 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए।”