बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके आगामी यूपी चुनावों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह देते नजर आए। केआरके ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव सत्ता के लालच में न रहें। यूपी की सत्ता को लेकर किए गए कमाल आर खान के इस ट्वीट पर ढेरों लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे।

कमाल आर खान ने अपनी पोस्ट में कहा-‘दुनिया में सबसे बुरी बलां है लालच! अगर आप दोनों राहुल गांधी और अखिलेश यादव, सत्ता के लालच में रहे, तो एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना पक्का है! कम से कम UP के लोगों की भलाई की ख़ातिर, आप दोनों को फ़ौरन ही गठबंधन कर लेना चाहिए! और आने वाले इलेक्शन साथ मिलकर लड़ने चाहिए!’

कमाल आर खान के इस पोस्ट पर प्राउड इंडिया नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘इलेक्शन के बाद कर लें गठबंधन लेकिन इलेक्शन से पहले दूर ही रहें समाजादी पार्टी से।’ अंशू नाम के एक यूजर ने कहा- ‘मूवी के रिव्यू लिखा करो बस, चुनाव पर ज्ञान ना बांटा कीजिए।’ जे साहू नाम के यूजर बोले- ‘सही कहा आपने भाई।’ असित नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘आप सलमान के साथ गठबंधन कर लो!’ शिबली रामपुरिया नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘अच्छा, इतनी समझ है तो ख़ुद ही लड़ लो चुनाव।’

आशीष त्रिपाठी नाम के शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘और ये दोनों एक साथ बिना लालच के आएंगे। ठोको ताली।’ एक अन्य ने कहा- अगर ये दोनों साथ आ जाएंगे तो लालच डबल नहीं हो जाएगा?’ आशीष वैश नाम के शख्स ने हंसी उड़ाते हुए कहा-‘अखिलेश यादव आखिरी बार जब चुनाव हारे थे उसका कारण राहुल गांधी ही थे।’ (राहुल गांधी सिर्फ कॉमेडियन के साथ काम कर सकते हैं- कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे पर बोले बॉलीवुड फिल्ममेकर)

संजय कुमार शुक्ला ने लिखा- ‘बीएसपी के साथ सपा ने लोकसभा चुनावों में तो किया था गठबंधन, क्या हुआ? 2017 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ था, फिर भी सरकार बीजेपी की ही बनी। 2022 में फिर पूर्ण बहुमत से महाराज जी ही सरकार बनाएंगे। यही उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत है।’ अनिल नाम के यूजर ने कहा- ‘मतलब आपको पता है कि दोनों लालची हैं, फिर भी आप उनकी तरफदारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये सत्ता में आएं! वाह।’