पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर आई थीं। यहां रहते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, साथ ही विपक्ष के कई बड़े नेताओं से भी मिलीं। उन्होंने कहा कि साल 2024 में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक जुट होना होगा। वहीं ममता बनर्जी, भाजपा और कांग्रेस को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर ममता बनर्जी ने पीएम बनने के सपने देखे तो 2024 में फिर बीजेपी जीतेगी।
कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में एक्टर ने यह भी कहा कि केवल भाजपा और कांग्रेस पार्टी ही देश में केंद्र सरकार चला सकती हैं। कमाल राशिद खान के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये।
कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “केवल भाजपा और कांग्रेस ही केंद्र सरकार चला सकती हैं। ऐसे में सभी क्षेत्रीय पार्टियों को इन दोनों राजनीतिक दलों का ही समर्थन करना चाहिए। अगर ममता बनर्जी ने पीएम बनने के सपने देखे तो भाजपा 2024 में फिर जीत जाएगी। क्योंकि केआरके ऐसा कह रहा है।”
Only @BJP4India or @INCIndia can run Central government. So all other regional parties have to support these 2 parties only. If @MamataOfficial will dream to become PM then #BJP will win again in 2024 also. Because KRK says so.
— KRK (@kamaalrkhan) July 31, 2021
ललित मेहरा नाम के एक यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यह बात ठीक बोली है भाई आपने।” रिट्स नाम के एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा आपने। आपके द्वारा की गई भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सच होती है।”
बता दें कि अपने एक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर भी ट्वीट किया। ट्वीट में एक्टर ने लिखा “मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आप समझ सकते हैं कि भारत का क्या भविष्य है।”
वहीं ममता बनर्जी की बात करें तो अपने दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा था, “लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। हमारा नारा है, ‘लोकतंत्र बाओ, देश बचाओ।” इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बताया था कि अब वह हर दो महीने में दिल्ली आया करेंगी।