उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव में बस कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, ऐसे में पार्टियां भी यूपी की जनता का दिल जीतने में लग गई हैं। 2022 में होने वाले इस विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की कि बसपा चुनाव में पांच सीटें भी नहीं जीतने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को बसपा को वोट न देने की भी सलाह दी।

कमाल राशिद खान का बसपा को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जो भी हो, बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को प्रभावित करने वाली नहीं है। बसपा चुनाव में पांच सीटें भी नहीं जीतने वाली है।”

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “बसपा केवल भाजपा को ज्यादा सीटें जीतने में मदद करेगी। इसलिए लोगों को बसपा की जगह दूसरे दलों को वोट देना चाहिए।” कमाल राशिद खान के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। राहुल गुप्ता नाम के यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, “मुझे मालूम था, मेरा शक दूर करने के लिए धन्यवाद। अब मैं केवल भाजपा को ही वोट दूंगा।”


अनुप पटेल नाम के एक यूजर ने कमाल आर खान के ट्वीट के जवाब में लिखा, “अप्रत्यक्ष रूप से आप यह स्वीकार कर रहे हैं कि भाजपा अगला यूपी विधानसभा चुनाव जीतने वाली है।” नीरज सबरवाल नाम के यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, “चंद्रशेखर आजाद को बसपा का उत्तराधिकारी बनाना चाहिए, वह भाजपा को हरा देंगे।”

बता दें कि अपने एक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने सीएम अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए लिखा, “अगर आप भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।”

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “यह गलत नहीं कि आप भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखो, लेकिन अभी आप उस स्थिति में नहीं हो। ऐसे में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों का समर्थन करना आपकी जिम्मेदारी बनती है।”