बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह अकसर बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से विचार साझा करते हुए दिखाई देते हैं। कमाल राशिद खान कई बार अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में भी आ जाते हैं और ऐसा ही हाल उनके एक और ट्वीट को लेकर देखने को मिल रहा है। अपने ट्वीट में कमाल राशिद खान ने यह भविष्यवाणी की कि ममता बनर्जी कभी भी देश की प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी।

कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा, “भविष्यवाणी नंबर 27- ममता बनर्जी कभी भी भारत की प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी।” कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

हर्षद चौरेवार नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हां क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।” रियास नाम के यूजर ने लिखा, “स्टालिन भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।” वरुण नाम के यूजर ने केआरके को सलाह देते हुए लिखा, “वो तो ममता बनर्जी खुद ही तय कर लेंगी। कुछ हटकर भविष्यवाणी कीजिए आप।”

एक यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा, “गलत हो गया तो?” रिजास नाम के यूजर ने लिखा, “जोसेफ स्टालिन ने हिटलर के खिलाफ जीत हासिल की थी। एमके स्टालिन मोदी जी के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।” बता दें कि इससे पहले कमाल राशिद खान ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी, राहुल गांधी और नीतिश कुमार का नाम लेते हुए कहा था कि मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा था, “अब ममता बनर्जी भी पीएम बनना चाह रहे हैं। राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। नीतिश कुमार भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसके अलावा और भी कई लोग ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसका मतलब मोदी जी साल 2024 में फिर से चुनाव जीतेंगे।” बता दें कि इसके अलावा कमाल राशिद खान ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार पर तंज कसा था।