भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़ कर बोलता है। फिल्म कबाली शुक्रवार (22 जुलाई) को देशभर के थिएटरों में लग चुकी है। जहां दक्षिण भारत में रजनकांत का क्रेज देखते ही बनता है, वहीं पूरे देश में फैले उनके फैंस उनकी मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर एक जबर्दस्त एक्साइटमेंट थी। ये एक्साइटमेंट हर जगह देखने को मिली। फिल्म के डाई हार्ड फैन्स इसे अपने-अपने लेवल पर एंज्वॉय कर रहे हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों ने फिल्म रिलीज के मौके पर छुट्टी रखी है। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं किं रजनीकांत के फैंस की दस तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं।

Read Also: Kabali Movie Review: कबाली के बदला लेने के सफर में दिखेंगे रजनीकांत के टिपिकल मूव्स और डायलॉग

Read Also: Kabali Movie Review: रजनीकांत के डायलॉग्स बार-बार खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर करते हैं

Read Also: Kabali में रजनीकांत के लुक ने मचाई खलबली, ‘यंग अवतार’ की हो रही है तारीफ

Read Also: Kabali फिल्म पर अपने बस ड्राइवर दोस्त के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं रजनीकांत

Read Also: ओह…तो ये है Kabali की कहानी, इंटरनेट पर वायरल हुई स्टोरी

Read Also: Sultan के रिकॉर्ड तोड़ेगी Kabali? कलेक्शन तीन दिन में सौ करोड़ पार करने का अनुमान

Read Also: Kabali क्रेज: देखें स्पेशल ‘बस राइड’ पर निकले फैन्स, सड़कों पर दिखे कई रजनीकांत

Read Also: Kabali Fever: कंपनी ने फिल्म देखने के लिए छुट्टी के साथ दिया Free टिकट

Read Also: Kabali क्रेज: देखें स्पेशल ‘बस राइड’ पर निकले फैन्स, सड़कों पर दिखे कई रजनीकांत

Read Also: Kabali को Milk Bath देने पर मिल्क असोसिएशन ने की दूध की बर्बादी रोकने की मांग