फिल्म: जॉली एलएलबी 3
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास, अमृता राव, हुमा कुरैशी, राम कपूर
निर्देशक: सुभाष कपूर
रिलीज प्लेटफॉर्म: थिएटर
रेटिंग: 4/5

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोर्ट रूम ड्रामा पर कई फिल्में बन चुकी हैं और ये चलन सालों पुराना है, जिसमें अलग-अलग तरह की कहानियां अभी तक लोगों को देखने को मिल चुकी हैं। साल 2013 में डायरेक्टर सुभाष कपूर ने भी कोर्ट रूम ड्रामा पर एक फिल्म बनाई, जिसका नाम उन्होंने ‘जॉली एलएलबी’ रखा। इस मूवी में अरशद वारसी, अमृता राव, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला समेत कई सितारे नजर आए। मूवी की कहानी हिट-एंड-रन केस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई, जिसमें एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) मजदूरों को न्याय दिलाते नजर आए। इसे लोगों ने काफी पसंद किया।

इसके बाद सुभाष कपूर ने साल 2017 में इसका सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ बनाया, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अनु कपूर और सौरभ शुक्ला को कास्ट किया। इस फिल्म में फर्जी एनकाउंटर से जुड़ा मुद्दा दिखाया गया। इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया और ‘जॉली’ बनकर अक्षय ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। अब लगभग 8 साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर इसका तीसरा पार्ट फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो आज 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस मूवी में एक बार फिर डायरेक्टर ने कॉमेडी के साथ-साथ अहम मुद्दा लोगों को दिखाया है। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं इसका रिव्यू।

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई के बीच पर न्यूड दौड़ने की हिम्मत थी’, प्रह्लाद कक्कड़ ने पूजा बेदी और उनकी मां प्रोतिमा को बताया क्रेजी

‘जॉली’ बनकर लौटे अक्षय-अरशद

‘जॉली एलएलबी 3’ में दर्शकों को एक नहीं, बल्कि दोनों जॉली एक साथ दिखाई दे रहे हैं और जज के रूप में सौरभ शुक्ला ने भी शानदार वापसी की है। ऐसे में फिल्म में कॉमेडी की कोई कमी नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं, कॉमेडी के साथ-साथ इस बार कहानी में एक बेहद ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दा किसानों की आत्महत्या और उनकी जमीनों का अवैध अधिग्रहण करने पर फोकस किया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी राजस्थान के बीकानेर के एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जिसका एक किसान राजाराम सोलंकी आत्महत्या कर लेता है, क्योंकि एक रियल एस्टेट कंपनी का प्रोजेक्ट वहां बनना होता है और उन्हें उस गांव को खाली करवाना है और उनकी जमीन चाहिए, लेकिन राजाराम अपनी जमीन देने से मना कर देता है। फिर कुछ लोग धोखाधड़ी करके किसान से उसकी जमीन ले लेते हैं। इसके बाद कहानी कुछ साल आगे चली जाती है।

फिर इसमें दोनों ‘जॉली’ यानी जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) और जगदीश्वर मिश्रा उर्फ ​​जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की एंट्री होती है, जो दिल्ली कोर्ट में अक्सर आपस में झगड़ते नजर आते हैं। हालांकि, जानकी (सीमा बिस्वास) से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। जानकी किसान राजाराम की पत्नी है, जो इंसाफ पाने दोनों के पास जाती है। फिल्म में आगे क्या होता है जानकी को इंसाफ मिला या नहीं, दोनों जॉली कैसे केस लड़ते हैं यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसा रहा सितारों का अभिनय

‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी के साथ-साथ इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाने में इसकी कास्ट का भी पूरा योगदान है। फिल्म में अक्षय कुमार ने हमेशा की तरह अपने चार्म, स्क्रीन प्रेजेंस और कॉमेडी से दिल जीत लिया। वहीं, अरशद वारसी के शानदार अभिनय, वन-लाइनर्स ने कमाल कर दिया। हालांकि, हर बार की तरह जिसने इस बार भी लाइमलाइट लूटी वो सौरभ शुक्ला ही रहे। तीनों पार्ट में जज सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में एक बार फिर उन्होंने फिल्म में जान भर दी।

अमृता राव और हुमा कुरैशी का स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन उन्होंने भी अपने किरदार बखूबी निभाए। सीमा बिस्वास के पास फिल्म में ज्यादा डायलॉग नहीं थे, लेकिन उनकी खामोशी बेहद प्रभावशाली रही। गजराज राव नेगेटिव रोल में भी छा गए और राम कपूर ने इसमें शानदार वकील का किरदार निभाया है।

सुभाष कपूर का शानदार निर्देशन

यह कहना गलत नहीं होगा कि सुभाष कपूर ने फिल्म में गंभीर मुद्दे को भी कॉमेडी के साथ बेहद ही शानदार ढंग से निर्देशित कर लोगों तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर Say No To Cruise की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे समय रैना, भड़के यूजर्स