जैसे-जैसे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फैंस की बेताबी और भी बढ़ती जा रही है। पहले फिल्म का मोशन पोस्टर, फिर ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने का टीजर देख हर कोई फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड है। 27 अगस्त को फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग खोल दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही देर में फिल्म ने एडवांस बुकिंग से एक करोड़ से अधिक कमाई कर ली है।

सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अभी से यूएस में 1.2 करोड़ कमा चुकी है। दरअसल ‘जवान’ के लिए अमेरिका, संयुक्त अरब एमिरेट्स, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय सर्किटों में एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। लेकिन भारत में, मुंबई के केवल कुछ सिनेमाघरों ने इसे खोला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ के टिकट 15 मिनट के भीतर बिक गए, जिनमें 1100 रुपये तक के टिकट्स भी मूवी लवर्स ने खरीदे हैं।

शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। जिसमें वह 5 अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे थे। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “ये तो शुरुआत है, न्याय के अनेक रूप। ये तीर हैं अभी ठाल बाकी है। ये अंत है अभी काल बाकी है। ये पूछता है खुद से कुछ… अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक मकसद छिपा है। लेकिन ये बस शुरुआत है। इंतजार करो।”

बता दें कि फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म में शाहरुख को दमदार किरदार में दिखाया जाएगा। इनके अलावा नयंतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपतिष प्रियामणी और रिद्धी डोगरी भी फिल्म का हिस्सा रहेंगे। ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।

Jawan शाहरुख खान की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म साबित होगी। इससे पहले वह चार साल बाद ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भी उतनी ही अच्छी होगी। इसके अलावा शाहरुख ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू होंगी।