‘जवान’ फिल्म को दुनिया भर से प्यार मिल रहा है। शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म एटली की पहली हिंदी-निर्देशित फिल्म है और शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति की भी पहली फिल्म है। Jawan, 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई छी और महज 9 दिनों में फिल्म ने 410 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में ढेर सारे एक्शन के साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है। जिससे दर्शक काफी खुश हैं और फिल्म को पसंद कर रहे हैं।
शुक्रवार को ‘जवान’ की टीम ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने फिल्म की सफलता और कास्ट एंड क्रू से जुड़ी कई सारी बातें की। इस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, अनिरुद्ध, एटली मौजूद रहे। इस दौरान एटली ने फिल्म के बजट का खुलासा भी किया।
300 करोड़ में बनी है फिल्म
इवेंट के दौरान फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के समय जूम कॉल पर उन्होंने ये फिल्म सुनाई गई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त 30 से 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को हरी झंडी दिखाने के लिए भी तैयार नहीं थे। शाहरुख खान ने 300 करोड़ की फिल्म के लिए हां कह दिया। जबकि बाकी लोग संदेह में थे। एटली ने आगे कहा,”हां आपने सही सुना, फिल्म का असली बजट 300 करोड़ है, जिसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पार कर चुकी है।”
बेटे के लिए किया कमबैक
शाहरुख खान ने इस दौरान बताया कि वह करीब तीन साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे थे। इसे लेकर वह काफी नर्वस भी थे। उन्हें डर था कि वह अब दोबारा ये कर पाएंगे या नहीं। शाहरुख खान ने बताया कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान और सुहाना ने कहा कि जब वह बड़े हो रहे थे तो उन्होंने अपने पिता का स्टारडम देखा है। लेकिन उनके छोटे भाई, शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने ये सब नहीं देखा। उसे भी पिता का स्टारडम देखना चाहिए।
शाहरुख खान की ‘जवान’ उनकी इससे पहले वाली फिल्म ‘पठान’ को पछाड़कर हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। यह फिल्म अभी भी सुर्खियां बटोर रही है और भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म 9 दिनों में 410 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।