बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों सुकेश चद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
जिसमें उन्होंने दुबई जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। दुबई में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए एक्ट्रेस दुबई जाना चाहती हैं। हालांकि प्रवर्तिन निदेशालय ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट इस मामले पर सुनवाई 27 जनवरी को करेगा।
पहले भी विदेश जाने की अनुमति मांग चुकी हैं एक्ट्रेस
यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने विदेश जाने की अनुमति मांगी है। इससे पहले जैकलीन ने 29 जनवरी को दुबई जाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया था। इसके बाद भी जैकलीन विदेश जाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर चुकी हैं। जैकलीन फर्नांडीज ने 22 दिसंबर को दिल्ली कोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसमें उन्होंने बहरीन जाकर अपने माता-पिता से मिलने की इजाज़त मांगी थी। हालांकि ईडी के विरोध के बाद इसे खारिज कर दिया गया था।
15 फरवरी को होगी मामले की सुनवाई
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट ने 23 जनवरी को स्थगित कर दी थी। कोर्ट ने सुनवाई को 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया था। वहीं कोर्ट से जैकलीन को राहत मिली थी। दरअसल कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देदी थी।
सुकेश को लेकर क्या कहा था
जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में दर्ज करवाए अपने बयान में कहा था कि एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था। और उनकी लाइफ को बर्बाद कर दिया था। सुकेश ने अपना नाम मुझे शेखर बताया था। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि सुकेश के साथ उनकी आखरी बात साल 2021 में कॉल पर हुई थी।
