महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को लेकर आए दिन नई-नई बातें सामने आती रहती हैं। सुकेश के साथ इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। अब हाल ही में सुकेश ने अपने वकीलों के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में सुकेश ने नोरा फतेही और जैकलीन के बीच विवाद को लेकर कई बड़े और बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सुकेश ने लेटर के जरिए खुलासा किया हैं कि नोरा चाहतीं थी कि वह जैकलीन का साथ छोड़ दे। नोरा सुकेश को दिन में दस बार फोन करती थीं और मना करने के बाद भी लगातार उन्हें परेशान कर रही थीं। सुकेश ने यह भी दावा किया है कि नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के सामने अपना बयान बदला था।
सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही पर लगाए आरोप
सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि ‘मेरे और जैकलीन के अच्छे रिश्ते थे। यही वजह है कि नोरा फतेही हमेशा जैकलीन से जलती थी और जैकलीन के खिलाफ मुझे भड़काती रहती थी, क्योंकि वो चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करना शुरू कर दूं। नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसके कॉल का जवाब नहीं देता तो वो लगातार मुझे फोन करती रहती थी। और मुझे फोन करने के लिए दवाब डालती थीं।’
नोरा को सुकेश ने दिलाए कई महंगे सामान
सुकेश ने नोरा फतेही के जैकलीन पर लगाए गए सभी आरोपों को मनगढंत बताया है। इसी के साथ सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी और ईओडब्ल्यू के सामने अलग-अलग बयान दिए हैं। नोरा ने यह भी झूठ कहा है कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थीं। ये एक सबसे बड़ा झूठ है। क्योंकि जब वह मुझसे मिली थी तो उनके पास साधारण सी कार थी और वह मेरे पीछे पड़ी थी कि उसकी कार को बदलना है। इसलिए मैंने उसे BMW एस सीरीज गिफ्ट की थी। इसके अलावा बैग और जूलरी की फोटोज भेजती रहती थी, जो उसे चाहिए होते थे और मैंने उन्हें गिफ्ट किए थे। एक बैग की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।