कोरोना वायरस के कारण भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद बुरी स्थिति में है। मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिस कारण संक्रमित लोग आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों की कमी का सामना कर रहे हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इसी स्थिति से जूझ रहे हैं। दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान की पत्नी सुतपा ने भी अपने एक करीबी के लिए आईसीयू बेड की गुहार लगाई थी लेकिन इंतजाम नहीं हो सका और रिश्तेदार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुतपा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है और कहा है कि मैं कभी नहीं भूलूंगी, मुझे आईसीयू बेड नहीं मिला क्योंकि वो छोटा राजन नहीं थे।
सुतपा ने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी, जो कि कोविड 19 से संक्रमित थे, के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आईसीयू बेड की गुहार लगाई थी। लेकिन उन्हें आईसीयू बेड नहीं मिला और अगले ही दिन उनका निधन हो गया। उनके निधन पर सुतपा ने अपनी गुस्सा सरकारों पर जाहिर करते हुए फेसबुक पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि अगर हमारी सरकारें हिंदू और मुस्लिम त्योहारों को मनाने के बजाए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर जोर देतीं तो वो सभी लोग हमारे साथ होते जो ऑक्सीजन की कमी से मर गए।
सुतपा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी की मदद पर कल एक पोस्ट लिखा था, आज वो हमारे बीच नहीं रहे। हम भारत की राजधानी दिल्ली में उनके लिए घर में एक आईसीयू बेड का इंतजाम नहीं कर पाए। जिन कोविड वॉरियर्स में हमारी मदद की, उनका धन्यवाद। मैं समीर दा के मुस्कान को कभी नहीं भूल सकती..उनके साथ बिताए हुए बचपन की यादों को हमेशा पास रखूंगी।’
सुतपा ने आगे लिखा, ‘मैं ये कभी नहीं भूलूंगी कि मुझे एक आईसीयू बेड नहीं मिला क्योंकि वो छोटा राजन नहीं थे। वो एक ईमानदार आदमी थे। मैं दिल्ली में इस तबाही को नहीं भूलूंगी। आप यह भी नहीं भूलेंगे कि और कई लोगों को जाना पड़ा। जबकि वो हमारे साथ कुछ और समय तक रह सकते थे अगर एक देश के रूप में हमने हिंदू और मुस्लिम त्योहारों के बजाए हॉस्पिटल ऑक्सीजन प्लांट्स पर ध्यान दिया होता।’
इस पोस्ट के साथ सुतपा ने #delhigovt, #modi, #bettertobechotarajan जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए हैं। सुतपा सोशल मीडिया पर बाकी लोगों की तरह ही कोविड मरीजों के मदद के लिए सामने आई हैं।
इसी बीच अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी ट्वीट कर अपनी मौसी के लिए वेंटिलेटर की गुहार लगाई है। भूमि ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अपनी मौसी के लिए दिल्ली एनसीआर में वेंटिलेटर की जरूरत है। वो आईसीयू में हैं आज हमें उन्हें तुरंत शिफ्ट करना है। अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मैसेज करें।’