बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान IPL की टीम केकेआर (Kolkata Knight Riders) के मालिक हैं और टीम के प्रति उनका जोश और सपोर्ट हर बार देखने को मिलता है। IPL 2025 में भी उनकी टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस लीग की सफलता के पीछे उनकी भागीदारी को अहम माना जाता है। हालांकि ये कहना सही नहीं होगा कि आईपीएल की सफलता के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं, लेकिन उनकी स्टार पावर का कमाल देखने को जरूर मिला है।
ललित मोदी ने भी शाहरुख को बताया है अहम
आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने भी शाहरुख को लीग की सफलता का एक स्ट्रॉन्ग पिलर बताया था। ललित मोदी ने कहा था, ‘वो आईपीएल के नंबर एक पिलर थे। शाहरुख खान ने एक टीम के लिए बोली लगाई, जबकि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था।” ललित मोदी के मुताबिक शाहरुख की भागीदारी ने आईपीएल को महज एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं छोड़ा, बल्कि ये एक कल्चरल इवेंट भी बन चुका है। बॉलीवुड के बड़े स्टार होने के कारण IPL को इसका बड़ा फायदा हुआ है, उनके कारण बड़े इन्वेस्टर्स के साथ-साथ इसे बड़ा ब्रांड बनने में भी मदद मिली है।
अमितेष ठाकुर नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी शाहरुख खान की IPL में अहम भूमिका के बारे में बात की है। उनका कहना है कि जब ललित मोदी को क्रिकेट का आइडिया आया तो तब सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी कि बच्चों और महिलाओं में क्रिकेट का क्रेज नहीं था। आईपीएल स्पोर्ट बाद में एंटरटेनमेंट पहले था और लोगों के मन में इसके लिए क्रेज पैदा करने का काम कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही कर सकता था। ललित मोदी, शाहरुख खान के पास गए और उन्होंने उन्हें बोली लगाने को कहा, ललित ने उन्हें ये भी कहा था कि ये फिल्मों से ज्यादा फायदा देने वाला है।
केकेआर नहीं थी शाहरुख की पहली पसंद
अमितेष ने बताया कि शाहरुख खान ने जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर टीम खरीदने का सोचा। उनकी पहली पसंद मुंबई इंडियंस थी, लेकिन इसे मुकेश अंबानी ने खरीद लिया, फिर वो बेंगलुरु की टीम खरीदना चाहते थे मगर उसे विजय माल्या ने खरीद लिया और फिर दिल्ली भी उनके हाथ से निकल गई। जिसके बाद उन्हें केकेआर ही खरीदनी पड़ी।
शाहरुख खान के लिए IPL देखने जाते थे लोग
उस वक्त लोगों के लिए IPL से ज्यादा क्रेज था। कहा जाता है कि लोग 800 रुपये का टिकट सिर्फ शाहरुख खान को देखने के लिए खरीदते थे। शाहरुख खान IPL की शुरुआत में आकर्षण का मुख्य केंद्र हुआ करते थे। शाहरुख खान के कारण IPL में आने से उनके फैंस की संख्या बढ़ गई थी और इसलिए टिकट्स भी धड़ल्ले से बिकने लगे।
बता दें कि शाहरुख खान की टीम आईपीएल की दस टीमों में छठवें नंबर पर है। KKR टीम को IPL की मजबूत टीमों में से एक माना जाता है, जो अब तक तीन ट्रॉफी जीत चुकी है। इस टीम ने अक्सर दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब-जब ये टीम हारी शाहरुख खान भी टूट गए।
टीम के हारने पर रोते हैं शाहरुख
न्यूमरोलॉजिस्ट श्वेता जुमानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बात की थी और बताया था कि शाहरुख खान भी उनके पास सलाह लेने के लिए आ चुके हैं। साल 2024 में श्लोखा के पॉडकास्ट में बताया था कि जब शाहरुख खान की टीम KKR हारी थी तो वो बाथरूम में जाकर रोए थे। “शाहरुख़ लगातार क्रिकेट में हारने के बाद इस यहां आए। मैंने उन्हें कहते सुना है कि वे बाथरूम में बैठकर रोते थे, क्या हो रहा है मेरी टीम को।”
टीम हारी तो ज्योतिषी के कहने पर बदला था टीम का लोगो और यूनिफॉर्म का कलर
उसी पॉडकास्ट में श्वेता ने आगे बताया कि उन्होंने पहला सुझाव जो शाहरुख़ को दिया था वो था कि वो अपनी टीम की यूनिफॉर्म का कलर बदल दें। उन्होंने उनसे इसे पर्पल करने को कहा था, ये रंग मनी का होता है। श्वेता जुमानी ने कहा था, “हमने शाहरुख़ को अपनी यूनिफॉर्म का रंग बदलने की सलाह दी। इससे पहले, केकेआर की यूनिफॉर्म का रंग काला और गोल्डन था, फिर पर्पल हो गया, जो पैसे का रंग है। और फिर उन्होंने अपनी टीम का लोगो बदल दिया।”
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान एक्टिंग, IPL की केकेआर टीम के ओनर होने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जिसका नाम है रेड चिलीज एंटरटेनमेंट। ज्योतिषी ने उनकी उस कंपनी के लोगो के बारे में भी बताया था। श्वेता ने बताया कि शाहरुख ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज का लोगो भी बदल दिया है, जिसमें मिर्च नाम के ऊपर होती थी, लेकिन अब ये साइड में है।
नेटवर्थ में हुई बढ़ोतरी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक होने से शाहरुख खान की कुल संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है। फ्रैंचाइजी में उनकी 55% हिस्सेदारी है। 2025 तक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वेल्यू 109 मिलियन डॉलर है। केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल की टॉप सबसे वेल्यू वाली टीमों में शामिल है, जिनमें से सभी ने ब्रांड वेल्यू में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।