कोरोना वायरस के रोजाना 3 लाख से ज्यादा मामले देशभर में सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही आए दिन कोरोना से तीन हजार से भी ज्यादा मौतें हो रही हैं। कोरोना के बीच फैली अव्यवस्था को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं और लगातार सरकार को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शवों को लेकर भी ट्वीट किया है, जिसमें वह पीएम मोदी पर भी बिफरे हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी ने सीएम योगी को भी आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शवों पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत छिपाया, बहुत दबाया, पर मां गंगा ने खुद देश को सही तस्वीर दिखा दी।” इसके अलावा सूर्य प्रताप सिंह ने गंगा नदी को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “गंगा मैया का हवाई सर्वेक्षण कब हो रहा है?”

सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर कमेंट किये। रुक्सार नाम की एक यूजर ने लिखा, “अभी तो इस देश को बहुत कुछ देखना बाकी है सर, जैसे बीजेपी का सत्ता से हटना, सत्ता में बैठे अपराधियों को सलाखों के पीछे देखना।” वहीं, रोहित नाम के एक यूजर ने जवाब दिया, “क्या साहब को फर्क पड़ेगा?” कृष्णा नाम के एक यूजर ने जवाब दिया, “मां गंगा अपने बच्चों की मौत को कैसे छुपा सकती है।”

 


पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ने आज सिर्फ ‘बनारस’ के कोविड प्रबंधन की तारीफ की, दिल्ली और लखनऊ के बीच संबंधों में खटास बढ़ती चली जा रही है। प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री योगी को समय ना देना बड़ा संदेश है। लगता है अगला ‘मंत्रीमंडल विस्तार’ क्रांतिकारी होने जा रहा है।”

सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर सीएम योगी पर भी नाराजगी जताई। दरअसल, यूपी सरकार की और से ट्वीट किया गया था, जिसमें बताया गया कि 5 मई से जारी स्क्रीनिंग से करीब 28,742 गांवों में संक्रमण मिला है। लेकिन प्रदेश में 68 प्रतिशत गांव अभी भी संक्रमण से बचे हैं। इस बात को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “लो कन्फर्म कर दिया यूपी सरकार ने। इस सरकार पर कैसे भरोसा करें।”

पूर्व आईएएस अधिकारी यहीं नहीं रुके। उन्होंने रोजगार को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और लिखा, “अभी राजा अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त है, बेरोजगार युवाओं की सुध नहीं है। वोट के समय युवा याद आएंगे तो कोई लॉलीपॉप पकड़ा देंगे। अबकी बार उंगली घर-घर जली है, कोई झांसा नहीं चलेगा।”