हेमा मालिनी (Hema malini) बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार और बीजेपी सांसद है। अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वालीं एक्ट्रेस दो-टूक बात भी करती हैं। इसका एक उदाहरण प्रभु चावला के शो में देखने को मिला था। प्रभु चावला ने अपने शो ‘सीधी बात’ में हेमा मालिनी से पूछा था कि उनका बीजेपी में क्या फ्यूचर है? हेमा मालिनी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनका मंत्री बनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है।
प्रभु चावला ने सवाल किया तो हेमा मालिनी पलटकर उन्हीं से सवाल करने लगी थीं। हेमा ने कहा था-‘आपको मालूम है, आपका फ्यूचर क्या है?’ इस पर प्रभु चावला ने कहा था- नहीं, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। आपको पता है कि नहीं?
हेमा मालिनी ने तब जवाब दिया था- ‘मुझे तो डांस में बहुत कुछ करना है। मुझे अपना इंस्टिट्यूट ओपन करना है। अगला, बैले डांस तैयार करना है। दो तीन फिल्में बनानी हैं मुझे। साथ-साथ ही राजनीति में भी मुझे बहुत कुछ करना है।’ हेमा ने आगे कहा था- ‘आप मुझे हमेशा एक फिल्मस्टार के रूप में ही देखना चाहते हैं, हमेशा पूछते हैं किस फिल्म में काम कर रही हैं?’
प्रभू चावला ने हेमा की इस बात पर कहा था-‘किस रोल में देखें हम आपको? ये बता दीजिए ना आप? हेमा ने कहा था- ‘देखिए मैं तीन तरह से सक्रिय हूं, मैं एक अभिनेत्री हूं, मैं डांसर हूं और एक पॉलिटीशियन हूं।’ इस बात पर प्रभू चावला ने कहा था- ‘पॉलिटिकल लीडर।’ हेमा मालिनी तब बोल पड़ी थीं- ‘नहीं…नहीं, मैं लीडर-वीडर नहीं हूं। मैं बस इस पार्टी का हिस्सा हूं, और बीजेपी का हिस्सा बने रहना मुझे अच्छा लगता है। मैं देश के लिए काम करना पसंद करती हूं। मुझे मंत्री-वंत्री बनने का शौक नहीं है। मंत्री बनना बड़ी मुश्किल का काम है, देख रही हूं मैं।’
हेमा ने आगे कहा था- ‘देखिए अभी हम कुछ नहीं बोल सकते हैं। नहीं तो बोलेंगे कि आपने तो बोला कि मंत्री नहीं बनेंगे। कल शायद बन गए तो फिर! लेकिन अंदर से दिल नहीं है। पर मैं हमेशा लोगों के लिए काम करती रहना चाहती हूं।’
बता दें, हेमा मालिनी को जब पहली बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था तो हेमा ने साफ कह दिया था कि वह तभी चुनाव लड़ेंगी जब उन्हें श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की नगरी मथुरा से टिकट दिया जाएगा। हेमा की इस शर्त पर बीजेपी ने हामी भर दी थी।