सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) का बोलबाला 10 दिन बाद भी सिनेमाघरों में देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ये अपने दूसरे वीकेंड में भी मोटी रकम कमाने की तैयारी में है। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसे लेकर लोगों में अब भी काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट ने उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे में अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल, हेमा मालिनी ने ‘गदर 2’ की रिलीज के 9वें दिन यानी कि 19 अगस्त को थिएटर में देखी। फिल्म देखने के बाद वो पैपराजी से मुखातिब हुईं। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि उन्हें ये मूवी कैसी लगी? इस पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने कहा, ‘बहुत अच्छी लगी है। उन्होंने जैसा सोचा था वैसे ही फिल्म थी। ये बहुत ही इंटरेस्टिंग है।’ फिल्म देखने के बाद के बाद एक्ट्रेस को लगा कि ये 70-80 के जमाने के उस दौर जैसा है। उन्होंने डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन की खूब तारीफ की है और सनी देओल को सुपर्ब कहा है।

तारी सिंह और सकीना की मुरीद हुईं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म तारा सिंह (सेनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की एक्टिंग पर भी रिएक्शन देती हैं। वो कहती हैं कि उत्कर्ष ने भी फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है। इसे उन्होंने एक बढ़िया फिल्म बताई। साथ ही ये भी कहा कि 22 साल बाद भी दोनों (तारा और सकीना) बहुत सुंदर लगे हैं।

दूसरे वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

‘गदर 2’ के दूसरे वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दूसरे शनिवार को 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद इसकी इंडिया में कुल कमाई 336.13 करोड़ हो गई है। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये अब तक 369 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।