विदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र और संसद के बारे में बयान दिया दिए था। जिसके बाद बीजेपी लगातार राहुल गांधी के इस बयान का विरोध कर रही है। वहीं अब भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
एक्ट्रेस ने कहा कि विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना उचित नहीं है। हेमा मालिनी आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी इतनी मेहनत कर रहे हैं देश को आगे ले जाने के लिए और राहुल गांधी ऐसी बाते कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर भड़की जया बच्चन
दरअसल हेमा मालिनी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। जो भी डिफरेंस है आपको यहीं पर सॉल्व करना चाहिए। मोदी जी इतनी मेहनत करके हमारे देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं नया इंडिया क्रिएट कर रहे है और आप विदेश में जाकर बुरा भला बोल रहे हैं। इससे पहले कभी ऐसा हुआ है जो मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है ?’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘जैसे आप केदारनाथ का देख लीजिए वहां पर अटल टनल, बुलेट ट्रेन जैसी चीजें बनाई। मोदी जी बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं। ऐसे इंसान के बारे में ऐसी बात करना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। जो भी समस्या है, वह उन्हें संसद में सुलझा सकते हैं। इस तरह से विदेशी जमीन पर ओछी बातें नहीं करनी चाहिए।’
नाटू-नाटू को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
वहीं एस्ट्रेस ने ‘नाटु नाटु’ को ऑस्कर दिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। हेमा मालिनी ने कहा कि ‘मुझे हैरानी और खुशी हो रही है कि हमारे देश में ऐसी फिल्म बनी। RRR फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई। जिस तरह से उस फिल्म में 2 अभिनेताओं ने डांस किया वह देखने लायक था। मैं आरआरआर के दोनों अभिनेताओं और पूरी टीम को बधाई देती हूं। बता दें कि हेमा मालिनी भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमारी मातृभूमि की महिमा को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने के लिए 19 मार्च को मुंबई में अपने शास्त्रीय नृत्य बैले – गंगा प्रस्तुत करने जा रही है।’