ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया। यह पहली बार था जब देश को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं। जहां फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है, तो वहीं दूसरी तरफ द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है। ऑस्कर जीतने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है।
राजनेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ऑस्कर का जश्न मना रहे हैं। वहीं बीते दिन संसद में इस विषय पर चर्चा हुई है कि किया तेलुगू फिल्म आरआरआर को दक्षिण भारतीय फिल्म या भारतीय फिल्म के रूप में लेबल किया जाना चाहिए? इस पर जया बच्चन भड़क गईं और राज्यसभा सांसद ने इस पर करारा जवाब दिया।
दक्षिण-पश्चिम की बहस पर क्या बोलीं जया बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया ने हाल ही में राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए उन लोगों को जवाब दिया है जो तमिलनाडु से आते हैं या जो अभी तक फिल्म आरआरआर और द एलिफेंट को ऑस्कर की जीत के बाद भी साउथ फिल्म के रूप में इंडिकेटर कर रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह उत्तर, पूर्व, दक्षिण या फिर पश्चिम कहा से आते है, वे भारतीय हैं। मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत खुशी है कि हम इस देश के सबसे महत्वपूर्ण एम्बेसडर के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो कि फिल्मी लोग हैं।’
जया बच्चन ने आगे कहा कि ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे कहा से हैं-उत्तर, पूर्व, दक्षिण या फिर पश्चिम वे सभी भारतीय हैं। मैं बड़े गर्व और गरिमा के साथ खड़ी हूं जिस फिल्म इंडस्ट्री ने कई बार देश का मान बढ़ाया है। जिन्होंने सत्यजीत रे से लेकर कई पुरस्कार जीते हैं। मैं एसएस राजामौली को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं… राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद सिर्फ एक पटकथा लेखक नहीं हैं, वह कहानीकार भी हैं। वो राज्यसभा के सदस्य भी हैं। ये हमारे लिए बड़े गर्व और सम्मान की बात है।’
शेखर कपूर ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं जाने माने फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी हाल ही में दिए इंटरव्यू में नाटु-नाटु गाने और फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर मिलने पर खुशी जताई है। फिल्ममेकर ने कहा कि ‘विदेशी लोग यह पहचान रहे हैं कि भारत में हम जो करते हैं उसमें कुछ बहुत खास है। नहीं तो, अगर उन्हें खास नहीं लगता तो वो आरआरआर के प्रति अट्रैक्ट क्यों होते। यह एक सेलिब्रेशन है। आरआरआर की सफलता ने साबित कर दिया है और भारत में बहुत से लोगों की आंखें खोल दी हैं कि आपको उन्हें सहारा देने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ वहीं करें जो आप कर सकते हैं और जितने शानदार तरीके से कर सकते हैं, जैसे कि आरआरआर’।