बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बयानों और बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि बॉलीवुड में स्वारा भास्कर की गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती हैं, जो अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। अभिनेत्री अपनी फिल्मों के साथ- साथ अपने विवादों को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अभिनेत्री को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।

आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक खुलासा करते हुए फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह वो एक बार पार्टी में शराब के नशे में इतनी डूब गई थीं कि वो शाहरुख खान के साथ सबके सामने फ्लर्ट करने लगी थीं।

जब शाहरुख खान को स्वरा ने किया परेशान

स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैं एक बर्थडे पार्टी में क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह पतली थीं। उस पार्टी में शाहरुख खान भी आए हुए थे। पार्टी में मैंने शाहरुख खान को खूब छेड़ा था। स्वरा ने आगे कहा, लेकिन किंग खान मेरी हरकतों को बर्दाश्त करते रहे। मैंने उन्हें इतना तंग किया फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। स्वरा ने बताया कि वो शाहरुख के इस रिएक्शन से काफी इंप्रेस हुई थीं।

स्वरा का नेट वर्थ

स्वरा भास्कर का जन्म दिल्ली में 9 अप्रैल 1988 को एक आर्मी फैमिली में हुआ था। इंडियन नेवी में अफसर पिता और दिल्ली के जेएनयू में प्रोफेसर की मां की लाडली स्वरा का लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है। एक्ट्रेस की नेट वर्थ की बात करें तो वह करीब पांच मिलियन डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जाती है। स्वरा एक फिल्म के करीब चार से पांच करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। स्वरा के लाइफस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस के पास दिल्ली और मुंबई में घर हैं। स्वरा भास्कर को महंगी-महंगी गाड़ियां रखने का भी शौक है। बीएमडब्ल्यू एक्स1 स्वरा की सबसे फेवरेट कार है। इस कार की कीमत करीब 48 लाख रुपये है।