मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता 16 अप्रैल को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। लारा दत्ता करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं, मगर एक समय ऐसा था जब उनके पास खाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं होते थे। मिस इंडिया और एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इसके बारे में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक अपार्टमेंट में रहते थे और खाने के लिए पैसे ना होने पर नूडल्स खाकर काम चलाते थे।
लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा के साथ मिस इंडिया 2000 ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट में से एक दीया मिर्जा ने अपने इंटरव्यू में उस समय को याद किया था जब वो और लारा अपने मॉडलिंग के दिनों में एक अपार्टमेंट में रहती थे और उनके बैंक खातों में पैसे नहीं थे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि प्रियंका को अपने माता-पिता का सपोर्ट मिला था, लेकिन उन्हें और लारा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।
दीया ने कहा था, “प्रियंका को अपने माता-पिता से कुछ सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन लारा और मुझे नहीं। लारा पहले से ही यहां रह रही थी क्योंकि वो मॉडलिंग कर रही थी, और उसने मेरा खुले दिल से स्वागत किया और अपना अपार्टमेंट शेयर किया था, जो एक माचिस की डिब्बी के आकार का था। मुझे याद है कि मैंने मिस यूनिवर्स के लिए उसका सामान पैक करने में मदद की थी और फिर वो चली गई।”
दीया को ग्लैमरस फोटोशूट और घर लौटकर इंस्टेंट नूडल्स खाने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “हम (लारा और मैं) वाई वाई नूडल्स शेयर करते थे क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं थे। लारा और मैंने मॉडलिंग की और उस पैसे को बचाया। हम दोनों ने कभी पेरेंट्स से मिले पैसे से कुछ नही किया। प्रियंका को पूरा समर्थन मिला और उसके माता-पिता इसमें उसके साथ थे। लेकिन हमारे पास बस वही था जो हमने कमाया और बचाया था। ऐसे दिन भी आते थे जब सेविंग्स खत्म हो जाती थी और पेमेंट की बारी आती थी। हम इन महंगे गाउन में बैठते थे, फैंसी इवेंट से वापस आते थे और वाई वाई खाते थे क्योंकि हम इतना ही खर्च कर सकते थे।”
किराये के कपड़े पहनते थे
दीया ने बताया कि वो और लारा अक्सर अपने हालात पर हंसा करते थे। “हम पागलों की तरह हंसते थे। हम कहते थे, ‘भाड़े के कपड़े देखो, हम कितने ग्लैमरस लग रहे हैं, लेकिन बैंक में पैसे नहीं हैं।” हालांकि उनके हालात बदले और दोनों ने फिल्मों में डेब्यू किया और अपनी अलग जगह बनाई।
लारा दत्ता ने साल 2020 में ‘हंड्रेड’ (2020) में नजर आई थीं, इसके बाद वो ‘कौन बनेगी शिखरवती’ (2022) और ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में नजर आईं। उन्होंने 2021 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में भी काम किया था।
लारा दत्ता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो मुंबई और दुबई दोनों जगह रहती हैं। उन्होंने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है और दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा है।