Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoiler: ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में विराट और पाखी की शादी हो चुकी है लेकिन सई को दोबारा जिंदा देखकर धीरे-धीरे विराट के मन में फिर से सई के लिए प्यार जागने लगा है। विराट पाखी से रिश्ते तोड़कर सई के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहता है। स्टार प्लस ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें विराट अपनी पूर्व पत्नी पाखी को प्रपोज करता दिख रहा है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो
स्टार प्लस ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ का जो प्रोमो शेयर किया है उसमें विराट, पाखी से कहता है कि चलो हम अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं। इस पर सई कहती है कि वो किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती है। इसके बाद सत्या की एंट्री दिखाते हैं वहीं विराट उसको देखकर सई को फूल देने से रुक जाएगा। विराट को जलन भी होती है। खबरों के मुताबिक जल्द ही शो में सत्या और सई की लव स्टोरी शुरू होगी।
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में होगी प्रिया राजदा आहूजा की एंट्री
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आने वाली प्रिया की जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एंट्री होगी। इस शो में प्रिया, सत्या की बहन के रोल में नजर आएंगी जो जल्द ही सई की ननद बनेगी। देखना दिलचस्प होगा कि प्रिया की एंट्री से शो में क्या मोड़ आएगा।
गुम है किसी के प्यार में स्टार कास्ट
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में नजर आते हैं। नील विराट के रोल में, ऐश्वर्या पाखी के रोल में और आयशा को हम सई के रोल में देखते हैं।