बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत में कई बेहतरीन फिल्में दी। लेकिन इसके बाद वह अपनी फिल्मों से ज्यादा व्लॉगिंग को लेकर सुर्खियों में रहने लगीं। इसे लेकर अब सारा का कहना है कि वह दोबारा अपने दर्शकों के साथ जुड़ने का प्रयार कर रही हैं, जैसे वह अपने करियर की शुरुआत में करती थीं।
अभिनेत्री सारा अली खान ने स्वीकार किया कि वह अपनी शुरुआती सफलता के बाद बह गई थीं, लेकिन अब वह दर्शकों के साथ फिर से जुड़ने का प्रयास कर रही हैं जैसा कि उन्होंने अपने करियर के पहले कुछ वर्षों में किया था। सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत में Simba, Kedarnath जैसी हिट फिल्में की थी।
अब एक्ट्रेस की फिल्म ‘गैसलाइट’ ओटीटी पर आने वाली है, जिसके बारे में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। एनबीटी से बात करते हुए सारा ने दर्शकों की फिल्मों से उम्मीद को लेकर बताया कि वह ये सब नहीं समझ पाती हैं और न समझना चाहती हैं। उनका काम केवल डायरेक्टर से सीखना और उसी के मुताबिक कामकरना है। रही बात बॉक्स ऑफिस पर फिल्में चलने की तो ये किसी को नहीं पता कि कौनसी फिल्म चलेगी।
मंदिर जाने पर हुईं ट्रोल तो दिया ये जवाब
सारा अली खान अक्सर मंदिरों में दर्शन करती नजर आती हैं। वह कभी केदारनाथ तो कभी महाकाल के दर्शन करने पहुंचती हैं। इसके लिए उन्हें हेटर्स के नफरत भरे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है। जब इसे लेकर सारा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस सब से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हाल ही में हिमाचल के बिजली महादेव मंदिर गई थीं, इसके लिए भी उन्हें लोग बातें सुनाएंगे, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता।
सारा ने कहा,”अगर मेरे काम को लेकर दर्शकों को कुछ समस्या है, तो वह मेरे लिए भी एक प्रॉब्लम हो सकती है, क्योंकि मैं अपने चाहनेवालों के लिए ही ऐक्टिंग करती हूं। लेकिन अगर किसी को मेरी किसी निजी चीज या मेरी जीवनशैली से कुछ समस्या है, तो मेरे लिए वह मायने नहीं रखता है।”