दलजीत कौर ने यूके बेस्ड निखिल पटेल संग 18 मार्च को दूसरी शादी की है। इससे पहले वह एक्टर और बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट की पत्नी रह चुकी हैं। आपसी मदभेदों के कारण दोनों साल 2013 में अलग हुए थे। लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद दलजीत शालीन से अलग हुई थीं और वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने तलाकशुदा और विधवा हो चुकी महिलाओं के लिए खास संदेश दिया है, जो उनका मनोबल बढ़ा सकता है।
दलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जो है-“उम्मीद मतलब होप, अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी।” उन्होंने लिखा,”जब जीवन आपको नीचे की ओर खींचता है और समाज आपको मनाने की कोशिश करता है और आपको लाखों नकारात्मक कारण बताता है कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए…। ठीक वही आपको करना चाहिए।”
दलजीत ने आगे लिखा,”किसी को भी अपने जीवन को डिफाइन न करने दें। आपके पास जीने के लिए केवल एक ही जीवन है, इसलिए इसे वह सब कुछ दें जो आपके पास है। अपने बच्चों, दोस्तों और परिवार को बताएं कि खुशी रूढ़िवादिता से डिफाइन नहीं होती है, यह अनुभवों से पता चलती है।”
दलजीत कौर ने ये संदेश सभी उन महिलाओं के लिए दिया है, जो कहीं न कहीं अपने प्यार में धोखा खा चुकी हैं या उन्हें खो चुकी हैं। उन्होंने कहा,”मैं सभी तलाकशुदा और विधवा लोगों को यह बताने के लिए कुछ पल चाहती हूं कि वे उम्मीद न छोड़ें, और अपने जीवन साथी की तलाश करते रहें क्योंकि हो सकता है कि आपने उनसे अभी तक मुलाकात नहीं की हो… अभी तक!”
“सबसे बुरा क्या हो सकता है कि दोबारा गलत हो जाए। ठीक है, डर को अपने भविष्य के आड़े मत आने दो। मौके दो, सपना देखों, उम्मीद रखो खुशी के पीछे भागो।”
बता दें कि दलजीत कौर एनआरआई निखिल पटेल से शादी की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा जा रहा है, जिसके जवाब में अब एक्ट्रेस ने ये पोस्ट कर सभी को करारा जवाब दिया है।