scorecardresearch

Sania Mirza: परिवार के साथ उमराह करने पहुंची सानिया मिर्जा, काले बुर्के में तस्वीरें हो रहीं वायरल

Sania Mirza Umrah: सानिया मिर्जा अपने परिवार और बेटे के साथ मदीना पहुंची हैं, जहां से वह तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

Sania Mirza Umrah, Sania Mirza
उमराह करने पहुंची सानिया मिर्जा (फोटो-इंस्टाग्राम- mirzasaniar )

सानिया मिर्जा अपने परिवार के उमराह करने के लिए रमजान से पहले मदीना गई हैं। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर सानिया ने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक, माता-पिता-इमरान मिर्जा और नसीमा मिर्जा, बहन अनम मिर्जा और उनके पति-क्रिकेटर मोहम्मद असदुद्दीन की तस्वीरें शेयर की हैं।

पहली फोटो में सानिया और उनका बेटा एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। अगली फोटो में सानिया ने अनम की बेटी को गोद में लिए हुए प्यार से देख रही हैं। सानिया ने मदीना से एक सेल्फी भी पोस्ट की।

सानिया ने अपने माता-पिता इमरान और असदुद्दीन के साथ तस्वीर खिंचवाई। एक तस्वीर में वह सब खुली जगह पर खड़े हैं, क्योंकि बैकग्राउंड में पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। सानिया ने अपने होटल के कमरे से एक मिरर सेल्फी भी साझा की जिसमें अनम उनकों हग किए नजर आ रही थीं जबकि इमरान अपनी मां के सामने खड़े थे। तस्वीरों में सानिया ने मदीना, सऊदी अरब को भी टैग किया है।

तस्वीरें साझा करते हुए सानिया ने कैप्शन में लिखा,”अल्लाह का शुकराना, अल्लाह हमारी दुआ कबूल करें।” इस पोस्ट पर इरफान पठान ने ‘आमीन’ लिखा, वहीं रक्षंदा खान ने लिखा,”अल्लाह तुम्हारी दुआ कबूल करें।” वहीं तमाम लोगों ने शोएब मलिक को लेकर सवाल किए। सोशल मीडिया यूजर्स को इन तस्वीरों में शोएब मलिक न दिखना रास नहीं आ रहा है।

कई लोगों ने सानिया से उनके पति क्रिकेटर शोएब मलिक के बारे में पूछा। एक कमेंट में लिखा था,’शोएब मलिक कहां हैं?’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,’बस शोएब भाई इसमें नहीं हैं।’

बता दें कि पिछले साल सानिया और शोएब के तलाक को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह दोनों अपनी 12 साल पुरानी शादी को खत्म कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों बाद ही शोएब, सानिया के बर्थडे की पार्टी होस्ट करते नजर आए थे। दोनों ने साल 2010 में एक दूसरे के साथ शादी की थी और दोनों दुबई रह रहे थे। साल 2018 में दोनों का बेटा हुआ।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 16:17 IST
अपडेट