scorecardresearch

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की टीआरपी बढ़ाने आ रही हैं ‘तारक मेहता…’ की रीटा रिपोर्टर, निभाएंगी ये रोल

तारक मेहता फेम प्रिया अहूजा टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में नजर आएंगी।

priya ahuja, tv actress
टीवी एक्ट्रेस प्रिया अहूजा (image: instagram)

टीवी की पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंज कर रहा है। यह शो अकसर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस शो को हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करता है। शो का हर किरदार फैंस के दिलों-दिमाग में बसा है। ऐसे में इसके हर कलाकार के बारे में जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं।

इस शो के कलाकारों को दर्शक उनके असली नाम से नहीं बल्कि शो के किरदारों के नाम से जानते हैं। लेकिन बीते काफी समय से शो को एक के बाद एक कलाकार अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। जिससे दर्शकों को काफी झटका लगा है।

शो को अब तक दिशा वकानी, निधि भानुशाली, गुरचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट सहित कई लोग छोड़ चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया अहूजा। प्रिया अहूजा एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं। 4 साल लंबे ब्रेक के बाद वह अपने फैन्स को दोबारा एंटरटेन करने आ रही हैं। वह अपने बेटे के जन्म के बाद से एक्टिंग करियर से दूर हो गई थीं।

इस शो में नजर आएंगी रीटा रिपोर्टर

दरअसल रीटा रिपोर्टर यानी की प्रिया अहूजा जल्द ही स्टार प्लस के टॉप रेटेड सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’सीरीयल में नजर आएंगी। इसमें वह हर्षद उर्फ सत्या अधिकारी की बहन का किरदार निभाएंगी। उनके किरदार का नाम मैडी होगा जो कि एक लावणी डांसर भी होगी। इस किरदार को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की है।

मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं

प्रिया अहूजा ने हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि ‘मैं इस सीरियल में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हूं। शो में मैं सत्या की बहन की भूमिका निभा रही हूं। वह एक लावणी डांसर है। उनके परिवार में भी सब डांसर हैं। मैं एक डेली सोप में 4 साल बाद वापसी करके बहुत एक्साइटेड हूं। इतने बड़े शो का हिस्सा बनने के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ और अच्छे की उम्मीद कर सकती हूं। मैं इस शो के लिए मैं बहुत खुश हूं और आभारी भी।’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मैं कभी भी पूरी तरह से ब्रेक पर नहीं थी। बीच-बीच में तारक मेहता कर रही थी। इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं कैमरे का सामना करना छोड़ दिया था। लेकिन हां 4 साल बाद यह मेरा पहला डेली सोप है। इसलिए थोड़ी परेशान हूं।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 15:15 IST
अपडेट