Yash Pandit Wedding: टेलीविजन स्टार यश पंडित ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड महिमा मिश्रा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। 22 जनवरी 2022 को यश पंडित और महिमा मिश्रा ने शादी कर ली है। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यश और महिमा ने बेहद सिंपल अंदाज में शादी रचाई है। इस शादी में बहुत ही कम लोगों को न्यौता दिया गया। शादी में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी पहुंचे थे।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शादी को लाइमलाइट से दूर ही रखा गया था. कुछ बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही शादी में बुलाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार शादी में मौजूद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने इस जोड़े को बधाई दी और उन्हें एक पौधा उपहार में दिया।
इस शादी की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ये शादी मुंबई में हुई है। ये कपल अपनी शादी में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दिया।
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जहां महिमा ने लाल रंग की लहंगा-चोली पहनी थी। वहीं, यश सफेद कुर्ता-पायजामा और रेड कलर की दोशाला में काफी हैंडसम लग रहे थे।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आते ही बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि यश पंडित को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलीविजन सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ से मिली थी।
दूल्हे राजा यश ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी शादी में 150 मेहमानों को बुलाने की लिस्ट तैयार की गई थी लेकिन इनमे से वो महज 50 लोगों को ही बुला पाए। इसका कारण उन्होंने कोरोना बताया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शादी में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया था।
यश ने ये भी बताया है कि उन्होंने शूटिंग से महज कुछ ही दिनों का ब्रेक लिया है और वो शादी के बाद बहुत जल्द काम पर वापसी करने वाले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यश और महिमा की पहली मुलाकात जनवरी 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी। इसी पहली मुलाकात में उनकी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदली और प्यार शादी में।