बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का नया डिजाइन किया घर भी किसी बादशाह के घर से कम नहीं है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने उनके दिल्ली स्थित घर को बेहद ही सलीके से रीडिजाइन किया है जिसे देखकर हर किसी को वहां जाने का मन हो सकता है। शाहरुख खान के इस शानदार घर में किन्हीं दो फैन्स को जाने का मौका भी मिल रहा है।

शाहरुख खान ने साउथ दिल्ली स्थित अपने इस घर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘दिल्ली में हमारी शुरुआती जिंदगी की कई यादें जुड़ी हुई हैं, यह शहर हमारे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। गौरी खान ने इस घर को प्यार और पुरानी पलों को सहेजकर रीडिजाइन किया है। आपके लिए एक अवसर है इस घर में आने का।’ शाहरुख खान और गौरी के इस घर में दो लकी फैन्स को जाने का मौका मिलेगा। शाहरुख की यह पार्टनरशिप Airbnb के साथ हुई है जिस कारण फैन्स को एक्टर से मिलने और उनके घर जाने का मौका मिलेगा।

इंस्टाग्राम पर शाहरुख ने अपने घर की पांच तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में गौरी खान बेहद ही खूबसूरत लुक में कप लेकर बैठी हैं और किसी किताब के पन्ने उलट रहीं हैं। दूसरी तस्वीर लिविंग रूम की है जिसमें खूबसूरत फर्नीचर के साथ छत पर एक झूमर लटक रहा है। दीवारों पर हलके रंग का प्रयोग किया है जो घर को एक मनमोहक लुक दे रहा है।

तीसरी तस्वीर बेडरूम की है जिसकी दीवारों पर कुछ तस्वीरें लटक रही हैं। चौथी तस्वीर में गौरी खान शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज़ वाली तस्वीर को निहार रही हैं। बगल में और भी उनके फैमिली फोटोज हैं। आखिरी तस्वीर में भी शाहरूख और उनके परिवार की खूबसूरत बॉन्डिंग को देखा जा सकता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

आपको बता दें कि शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में ही हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से ही की। गौरी से भी उनकी मुलाक़ात इसी शहर में हुई और दोनों उस वक्त टीनएजर्स थे। शाहरुख के लिए दिल्ली इन सभी कारणों भी ज़्यादा मायने रखती है। उनके बचपन और जवानी की यादें इस शहर से जुड़ी हुई हैं।