Gadar 2 Release Date: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माई गॉड 2’ दोनों ही बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की भिड़ंत को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि दोनों फिल्मों का एक दिन रिलीज होना इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाल सकता है। इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट और OMG 2 के साथ क्लैश को लेकर सनी देओल का बयान सामने आया है।
एक इंटरव्यू में सनी देओल से उनकी और अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट क्लैश को लेकर सवाल किया गया। इसपर सनी ने याद किया कि साल 2001 में जब उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी, उसी दिन आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। सनी ने कहा कि उन्हें नहीं समझ आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनका आपस में कोई लेना-देना ही नहीं है। एक्टर के मुताबिक अच्छी फिल्मों की अन्य फिल्मों से तुलना नहीं करनी चाहिए।
‘लगान’ से तुलना करते हुए कही ये बात
सना ने कहा, “गदर ने 100 करोड़ से अधिक बिजनेस किया था, जबकि ‘लगान’ ने इससे काफी कम कमाई की थी। मुझे समझ नहीं आता लोग तुलना क्यों करते हैं। ‘गदर’ को लेकर कई धारणाएं थी। लोगों को लगा था कि ये मसाला फिल्म है, ये पुराने टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों को लगा था कि ‘लगान’ एक क्लासिक है। लोगों ने Gadar को पूरी तरह खत्म कर दिया था। लेकिन ये फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्म बन गई।”
जब ‘गदर’ का बनाया गया था मजाक
सनी देओल ने याद किया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में उनकी फिल्म का मजाक बनाया गया था। उन्होंने कहा,”मुझे याद है एक अवॉर्ड फंक्शन में ‘गदर’ का मजाक बनाया गया था, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसा मेरी दूसरी फिल्मों के साथ भी हुआ था,जैसे ‘घायल’ और ‘दिल’, जो आपस में क्लैश हुई थीं। इनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन लोग फिर भी करते हैं।
सनी ने आगे कहा,”मेरा कहने का मतलब ये है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है फिर भी आप उसको दूसरी फिल्म की बराबरी में ले आते हो। जिस चीज की बराबरी नहीं है, मत करो।”