सनी देओल और अमीषा पटेली की फिल्म ‘गदर 2’ ने 22 सालों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और महज 5 दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। Gadar 2 को 15 अगस्त का भी फायदा मिला है। छुट्टी होने के कारण भारी मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे और इस एक दिन में फिल्म ने 55.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

5 दिनों का कुल कलेक्शन

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इन पांच दिनों में 229.08 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। सबसे अधिक कमाई फिल्म ने 15 अगस्त को की है। जल्द ही फिल्म 250 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.01 करोड़ कमाये थे। दूसरे दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़ और पांचवे दिन 55.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो पांचों दिनों में सबसे अधिक है।

सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले देशभर में प्रमोशन किया। ‘गदर 2’ 1971 के भारत-पाक वॉर पर आधारित है। इस पार्ट में तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) एक खुशहाल शादी दिखाई गई है। जिनका बेटा चरण जीत सिंह (उत्कर्ष शर्मा द्वारा अभिनीत, जिसने 2001 की गदर में भी बच्चे की भूमिका निभाई थी) अब बड़ा हो गया है। किसी कारण चरण जीत पाकिस्तान पहुंच जाता है, जहां उसे प्रताड़ित किया जाता है। उसे बचाने एक बार फिर तारा पाकिस्तान जाता है, जहां शुरू होती है गदर।

एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किया है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा इंडस्ट्री के लोग भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

सलमान खान ने भी इंस्टाग्राम पर Gadar 2 की टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा,”ढाई किलो का हाथ, 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर। सनी पाजी धमाल मचा रहे हैं। ‘गदर 2’ की पूरी टीम को बधाई।” इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंचे थे।