पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में रिटायर्ड आईएएस अफसर ने दो-तीन ट्वीट किए हैं जिसमें वह यूपी सरकार पर गुस्साते हुए दिख रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने भी एक पोस्ट की है जिसमें वह भी यूपी सीएम पर बिफरते दिख रहे हैं।

सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा- ‘अब्बाजान कहकर एक कम्यूनिटी को टारगेट किया जा रहा है। क्या ये एक सीएम को शोभा देता है? याद रहे, इसी कुर्सी पर जीबी पंत, संपूर्णानंद, सुचेता कृपलानी, सीबी गुप्ता, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, चौ.चरण सिंह, वीपी सिंह, एनडी तिवारी जैसे लोग रहे। कुछ भी हो कुर्सी की लाज बची रहनी चाहिए।’

पूर्व आईएएस ने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘2 करोड़ रोज़गार का वादा किया था, दे नहीं पाए इसीलिए योगी जी को आगे कर #अब्बाजान जैसे जुमले छोड़ रहे हैं। ये दिन याद रखना। #17 सितंबरबेरोजगार दिवस है।’

सू्र्य प्रताप सिंह ने एक ट्वीट और किया जिसमें एक बेहद दर्दनाक दृश्य देखने को मिला। वीडियो में एक बीमार बच्ची अपने पिता के साथ इलाज की तलाश में जाती दिख रही है। इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने कहा – ‘ये दृश्य देख आपका दिल फट जायेगा, सरकार को कोई फर्क नहीं। पाषाण हृदय सरकार’

इधर, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी योगी सरकार पर बिफरते हुए ये वीडियो पोस्ट की है। श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीट में योगी सरकार को लताड़ते हुए कहा- ‘वर्तमान में जब योगी जी शायद चैन की नींद सो रहे हैं, फिरोजाबाद में एक डेंगू ग्रस्त बच्ची अपने ‘अब्बू-जान’ के साथ ईलाज की तलाश में है। विज्ञापन के फर्जीवाड़े से कोसों दूर उप्र के अधिकतर जिलों में डेंगू का प्रकोप है और मासूमों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।’

कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भी इस पर एक ट्वीट किया है जिसमें वह कहती हैं- ‘फिरोजाबाद से दर्दनाक दृश्य सामने आ रहे हैं। बच्चों को गोद में लेकर, साइकिल पर लाद कर इधर-उधर भागते मां-बाप को देखकर कलेजा फट रहा है। प्रदेश की योगी सरकार चुनावी भाषणों में व्यस्त है!’