पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बना रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Bollywood Star Akshay Kumar) को पूर्व दस्यु सरदार मलखान सिंह ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 12वीं सदी के अजमेर के राजा पृथ्वीराज (Prithviraj Chauhan) चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे एक्टर-प्रोड्यूसर अक्षय कुमार को उस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। अन्यथा वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
सामंत और खेत सिंह को न भूलें अक्षयः मलखान ने कहा कि अक्षय कुमार को अपनी फिल्म में पृथ्वीराज के सामंत और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्थित गढ़ कुंडार के किले की स्थापना करने वाले महाराज खेत सिंह को नहीं भूलना चाहिए और कहानी में उन्हें भी उचित स्थान दिया जाना चाहिए। वो मंगलवार (24 सितंबर) को वृंदावन में मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे।
370 पर फैसले का स्वागत कियाः उन्होंने कहा कि अगर इन सुझावों का पालन नहीं किया गया तो वह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए अदालत की शरण लेने के लिए बाध्य हो सकते हैं। धौरहरा से इसी वर्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके मलखान सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।
‘डकैत नहीं बागी थे हम’: अपने जमाने में बीहड़ों में धाक रखने वाले मलखान सिंह ने कहा कि वो डकैत नहीं थे, बल्कि बागी थे। उनका कहना है कि तत्कालीन परिस्थितियों और समय पर इंसाफ न मिलने के चलते वे बागी हुए थे। बता दें कि इतिहास पर बनने वाली कई फिल्मों पर मूल कहानी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगता रहा है। इनमें मुगले आजम, पद्मावत समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।